Advertisment

Manchester Test में क्‍यों आई Sachin Tendulkar की याद, क्‍या हुआ था उस दिन?

1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 17 साल के सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे भारत हार से बच गया। इंग्लैंड ने 408 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन सचिन और मनोज प्रभाकर की साझेदारी ने मैच ड्रॉ करा दिया।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng test  (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 1990 में टीम इंडिया तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्‍लैंड दौरे पर गई। सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्‍त से मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड स्‍टेडियम में खेला गया। मैनचेस्‍टर का ये वहीं मैदान है, जहां पर टीम इंडिया को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इसी मैदान पर महान बल्‍लेबाज और 'क्रिकेट के भगवान' ने एक ऐसी पारी खेली, जो आज भी याद की जाती है। उन्‍होंने 119 रनों की जुझारु पारी खेली और भारत को एक बड़ी हार से बचा लिया। सचिन को आउट करने में इंग्‍लैंड के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। सचिन को इस मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। सीरीज का ये दूसरा मैच ड्रॉ हो गया। 

Mohammad Azharuddin smashes one, England v India, 2nd Test, Old Trafford, 4th day, August 13, 1990

इंग्‍लैंड ने पहली पारी में बनाए 519 रन 

ओल्‍ड ट्रेफर्ड के इस मैदान पर इंग्लिश कप्‍तान ग्राहम गूच ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्‍लैंड ने पहली पारी में  519 रनों का बड़ा लक्ष्‍य रखा। टीम की तरफ से तीन बल्‍लेबाजों ग्राहम गूच, माइक और रॉबिन ने शतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से नरेंद्र हीरवानी ने 4, जबकि अनिल कुम्‍बले ने 3 विकेट लिए। पहली पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 432 रनों का स्‍कोर खड़ा किया। मोहम्‍मद अजरुद्दीन ने 179 रनों की कप्‍तानी पारी। उनके अलावा संजय मांजरेकर ने 93 और सचिन तेंदुलकर ने 68 रनों का योगदान दिया। मैच के चौथे दिन दूसरी पारी की शुरुआत करने आई इंग्‍लैंड के पास 87 रनों की बढ़त थी। दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए। 14 अगस्‍त की सुबह इंग्‍लैंड की टीम जीत के मंसूबे से मैदान पर उतरी और जल्‍द ही 30 रन जोड़कर पारी घोषित कर दी। 

Advertisment

Mike Atherton hits a four off Manoj Prabhakar, England v India, Old Trafford, 2nd Test, 1st day, August 9, 1990

ग्रेट सचिन के सामने बेबस नजर आए गेंदबाज 

इंग्लिश टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 408 रनों का बड़ा लक्ष्‍य रखा। मैनचेस्‍टर की पिच पर चौथी पारी में बैटिंग करना चुनौतीपूर्ण रहता है। इंग्‍लैंड कप्‍तान पूरा भरोसा था कि वे ये मैच जीत जाएंगे। भारत की तरफ से रवि शास्‍त्री और नवजोत सिंह सिद्धू मैदान पर उतरे। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत का पहला विकेट 4 रन के स्‍कोर पर ही गिर गया। सिद्धू बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। 183 रन तक आते- आते भारत के छह बल्‍लेबाज आउट हो चुके थे। इंग्‍लैंड की टीम को जीत नजर आने लगी थी। फिर  छठे नम्‍बर पर बल्‍लेबाजी करने आए सचिन तेंदुलकर। उन्‍होंने मनोज प्रभाकर के साथ के 160 रनों की साझेदारी की और इंग्‍लैंड के सपने पर पानी फेर दिया। सचिन ने 119 और मनोज ने 67 रनों की पारी खेली। इंग्‍लैंड के धरंधर गेंदबाज डेवॉन मैलकम, इडी हेमिंग्‍स बेबस नजर आए। सचिन ने लगभग चार घंटे मैदान पर बिताए। इस तरह उन्‍होंने भारत को एक बड़ी हार से बचा लिया। 

Advertisment

 ind vs eng | sachin tendulkar

ind vs eng sachin tendulkar
Advertisment
Advertisment