/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/ibps-2025-07-01-15-46-44.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।आईबीपीएस (इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) ने CRP PO/MT-XV भर्ती के तहत 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित होगी, जबकि मेन्स परीक्षा नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस ने परीक्षा के प्रारूप में भी बदलाव किया है।
ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्स में तीन सेक्शन होंगे: इंग्लिश (30 प्रश्न/20 मिनट), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (35 प्रश्न/20 मिनट) और रीजनिंग (35 प्रश्न/20 मिनट), जिनका कुल अंक 100 होंगे। मेन्स परीक्षा में दो भाग होंगे: 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट तथा 25 अंकों का डिस्क्रिप्टिव पेपर जिसमें निबंध और समझदारी से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए 30 मिनट मिलेंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य जागरूकता, इंग्लिश तथा डेटा एनालिसिस शामिल होंगे।
योग्यता
योग्यता की न्यूनतम आवश्यकता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है। आयु सीमा 20–30 वर्ष रखी गई है (02 जुलाई 1995 से पहले जन्म और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए); ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और SC/ST को 5 वर्ष की आयु छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों—प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनैलिटी टेस्ट / इंटरव्यू—पर आधारित होगी। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को बेसिक पे-स्केल (48,480–85,920 रुपये) मिलेगा, जिसमें समय-समय पर DA और अन्य भत्ते जुड़ते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान तथा स्वयं-लिखित डिक्लेरेशन स्कैन कर तैयार रखना होगा। फीस सामान्य / ओबीसी / EWS उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये, जबकि SC/ST/PH व्यक्तियों के लिए 175 रुपये निर्धारित की गई है। भुगतान ऑनलाइन माध्यमों—डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व मोबाइल वॉलेट्स—से किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ हैं:
- आवेदन शुरू: 1 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025
- प्री-एग्जाम ट्रेनिंग: अगस्त 2025
- प्री परीक्षा: 17, 23 एवं 24 अगस्त 2025
- प्री परीक्षा परिणाम: सितंबर 2025
- मेन्स परीक्षा: अक्टूबर 2025
- मेन्स परिणाम: नवंबर–दिसंबर 2025
- पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू: दिसंबर 2025–जनवरी 2026
- फाइनल अलॉटमेंट: जनवरी–फरवरी 2026