Advertisment

IND U19 vs AUS U19: इंग्‍लैंड के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की बारी, आयुष म्हात्रे और वैभव मचाएंगे धमाल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। आयुष म्हात्रे कप्तान और विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे। इंग्लैंड दौरे में छाए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है।

author-image
Suraj Kumar
vaibhav suryavanshi  (2)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर 19 टीम का ऐलान हो चुका है। इस दौरे पर आयुष म्‍हात्रे टीम की अगुवाही करेंगे। इससे पहले टीम ने इंग्‍लैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था, जबकि टेस्‍ट सीरीज ड्रॉ रही थी। भारत ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच खेलेगा। इंग्‍लैंड दौरे पर छाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे, जिसमें युवा वनडे इतिहास की सबसे तेज शतकीय पारी भी थी।

आयुष म्‍हात्रे कप्‍तान और विहान मल्होत्रा उपकप्‍तान 

स्टाइलिश शीर्ष क्रम के बल्लेबाज म्हात्रे इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने युवा टेस्ट मैचों की चार पारियों में 340 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। विहान मल्होत्रा, जिन्होंने इंग्लैंड में दोनों प्रारूपों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, को उप-कप्तान बनाया गया है। उन्होंने युवा वनडे मैचों में 243 और इसके बाद टेस्ट मैचों में 277 रन बनाए थे।

भारतीय टीम कितनी संतुलित 

चयनकर्ताओं ने एक संतुलित टीम चुनी है, जिसमें आक्रामक बल्लेबाजी विकल्पों के साथ-साथ एक बहुमुखी गेंदबाजी इकाई का मिश्रण है। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह मध्यक्रम में गहराई प्रदान करते हैं, जबकि किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह और डी. दीपेश जैसे गेंदबाजों को तेज गति के अनुकूल ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से फायदा होने की उम्मीद है। आर.एस. जैसे ऑलराउंडर अंबरीश और उधव मोहन लचीलापन प्रदान करते हैं और बाएं हाथ के स्पिनर कनिष्क चौहान आक्रमण में विविधता लाएंगे। स्टैंडबाय खिलाड़ी युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा का भी नाम लिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम :-

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

Advertisment

स्टैंडबाय: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, अर्नव बुग्गा।

vaibhav suryavanshi

vaibhav suryavanshi
Advertisment
Advertisment