Advertisment

IND U19 vs ENG U19: Vaibhav के आउट होने पर बेकाबू हुआ इंग्लिश गेंदबाज, मैदान पर हो गई तनातनी

भारत-इंग्लैंड अंडर-19 सीरीज के दूसरे वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंदों पर 45 रनों की तेज पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी से परेशान इंग्लिश गेंदबाज जैक होम ने उन्हें आउट करते ही अपना आपा खो दिया।

author-image
Suraj Kumar
vaibhav suryavanshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत के उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अपने तेज-तर्रार अंदाज से खेलने से जाने जाते हैं। वे जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो उनकी चर्चा होने लगती है। उनका विकेट लेना किसी भी टीम के लिए अहम हो जाता है। इस समय टीम इंडिया की अंडर  19 टीम इंग्‍लैंड दौरे पर है। सोमवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में भी वैभव ने अपने बल्‍ले से फिर एक बार दमखम दिखाया। मैच के दौरान उनकी गेंदबाज से नौक- झौक हो गई। दूसरे वनडे मैच में 45 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में वैभव ने 34 गेंदों का सामना किया। उनकी बल्‍लेबाजी इंग्‍लैंड के लिए परेशानी का सबब बन गई। वह अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे, तभी आउट हो गए। 

Advertisment

गेंदबाज ने खोया आपा

तेज गेंदबाज जैक होम ने वैभव को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। होम ने पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर वैभव को सेबास्टियन मोर्गन के हाथों कैच कराया। जैसे ही मोर्गन ने कैच लपका, होम जोश में भर गए और गुस्से में वैभव की ओर देखकर जोरदार जश्न मनाने लगे। उन्होंने इशारों में भारतीय बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम लौटने को कहा। यह सब देख वैभव भी कुछ पल के लिए हैरान रह गए और इंग्लिश गेंदबाज को आश्चर्य से देखने लगे।

अर्धशतक से चूके कई बल्लेबाज

Advertisment

भारतीय बल्लेबाज़ी इस मैच में निरंतरता नहीं दिखा सकी। टीम के कई खिलाड़ी अर्धशतक के करीब पहुंचे, लेकिन कोई भी उसे पार नहीं कर सका। वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा 49 रन बनाकर चूक गए। राहुल कुमार ने 47 और कनिष्क चौहान ने 45 रन बनाए। पूरी टीम 49 ओवर में 290 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

ind vs eng | vaibhav suryavanshi 

ind vs eng vaibhav suryavanshi
Advertisment
Advertisment