Advertisment

IND vs AUS Test: विराट कोहली के आउट होने पर ट्रोल हो गए नाना पाटेकर

IND vs AUS Test: विराट कोहली जब बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले मात्र 17 रन ही बना सके। खराब फॉर्म के चलते विराट लगातार ट्रोल हो रहे है।

author-image
Manish Tilokani
एडिट
virat and nana

virat and nana Photograph: (YBN)

नई दिल्ली , वाईबीएन नेटवर्क, IND vs AUS Test: विराट कोहली एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है। हालांकि इस बार जिस बारें में उनकी बातचीत हो रहीं है वो सकारात्मक नहीं है। विराट कोहली जब बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में पहली बार बैटिंग करने उतरे तो लोग एक सुलझी और बड़ी पारी की आशा लिए बैठे थे। मगर विराट ने एक बार फिर से निराश किया। विराट आज मात्र 17 रन ही बना सके। खराब फॉर्म के चलते विराट लगातार ट्रोल हो रहे है। 

https://youngbharatnews.com/desh/pm-modi-taunts-kejriwal-says-i-could-have-built-a-sheesh-mahal-but-i-built-houses-for-the-poor-8587924

Virat Kohli-Nana Patekar Connection

नाना पाटेकर वनवास फिल्म के प्रोमोशन के दौरान कई जगह नजर आए। ऐसे ही एक ईवेंट के दौरान नाना ने बातचीत करते हुए कहा कि वो विराट के फैन है और उनके जल्दी हो जाने पर वो खाना तक नहीं खाते है। अब इसी को लेकर लोगों ने नाना पाटेकर और विराट कोहली पर मीम बनाने शुरू कर दिए है। मीम पर लोग विराट की खराब हालिया फॉर्म और नाना के उस बयान को जोड़ रहे है और लिख रहे है की नाना पाटेकर तो लंबे समय से फास्ट पर होंगे।

https://youngbharatnews.com/international/jinping-was-called-his-friend-was-turned-down-pm-modi-did-not-come-as-trump-invited-him-8587797

Virat Kohli Meme

Advertisment

इसके अलावा भी विराट कोहली पर तरह-तरह के मीम बन रहे है। कोई उन्हें 'क्लाउन कोहली' यानी 'जोकर कोहली' लिख रहा है तो वहीं कोई कह रहा है "विराट भाई अब तो मीम भी खत्म हो गए है।" विराट के फैंस भले ही उनकी पुरानी बढ़िया-बढ़िया एडिटस और रील्स डालकर खुद को दिलासा जरूर दे सकते है पर ये कहना गलत नहीं होगा की अगर उनकी इसी तरह की फॉर्म जारी रही तो जल्द ही उनके रिटायरमेंट रील्स भी देखने को मिल सकते है।

यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

Advertisment
Advertisment