Advertisment

IND vs ENG: पहले टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, Sai Sudharsan का टेस्‍ट डेब्‍यू

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत के साई सुदर्शन ने टेस्ट डेब्यू किया और वे 317वें टेस्ट खिलाड़ी बने। उन्हें पुजारा ने डेब्यू कैप दी।

author-image
Suraj Kumar
Untitled design
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में साई सुदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्हें डेब्यू कैप चेतेश्वर पुजारा ने दी। सुदर्शन भारत के 317वें टेस्ट खिलाड़ी बने हैं। दिलचस्प बात यह है कि वे 20 जून को टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले इसी तारीख को राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी—और इन तीनों ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।

भारत ने दो बार खेला WTC फाइनल 

भारत और इंग्लैंड की टीमें इस मुकाबले के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं। भारत इससे पहले WTC के दोनों फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दोनों बार उपविजेता रहा। 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था, जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम अब तक एक भी फाइनल में जगह नहीं बना सकी है। इस बार भारतीय टीम की कमान 25 वर्षीय युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई 34 साल के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कर रहे हैं।

दोनों टीमों का प्लेइंग-11

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment