/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/ind-vs-eng-test-match-2025-06-24-11-16-34.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 जून 1932 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। 93 साल की इस शानदार यात्रा में कई दिग्गज खिलाड़ियों और कप्तानों ने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। सीके नायडू से लेकर कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों ने इस टीम की कमान संभाली। अब इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं युवा कप्तान शुभमन गिल। हालांकि कप्तानी संभालते वक्त उनके अनुभव पर सवाल उठे थे, लेकिन गिल ने अपने पहले ही टेस्ट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
First time Indian test history 5 batters have scored a century #INDvsENGpic.twitter.com/yeruqwTXif
— Gautam Agarwal 🇮🇳 (@gauagg) June 23, 2025
पहली बार एक टेस्ट में भारत के पांच बल्लेबाजों ने जड़े शतक
इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। हेडिंग्ले लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (147) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (134) के शानदार शतकों की बदौलत 471 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाकर मुकाबले में बराबरी कर ली, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। भारत की दूसरी पारी में भी शतक का सिलसिला जारी रहा। चौथे दिन केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) ने शानदार शतक जमाए। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट मैच में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए।
पंत और राहुल के ऐतिहासिक शतक
इस मैच में ऋषभ पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। साथ ही वह दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया। इससे पहले यह कारनामा 2001 में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया था। केएल राहुल ने भी इस मैच में नया कीर्तिमान बनाया। इंग्लैंड में ओपनर के तौर पर यह उनका तीसरा टेस्ट शतक था, जो किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज का रिकॉर्ड है। इसके अलावा SENA देशों में उनका यह पांचवां टेस्ट शतक है।
भारत ने मजबूत की पकड़, इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी 364 रनों पर घोषित कर दी। पहली पारी में भारत को 6 रन की बढ़त मिली थी, जिससे इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा गया। जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। जैक क्रॉली 12 और बेन डकेट 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 10 विकेट की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 350 रन बनाने होंगे।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy | Rishab pant | Shubman Gill | kl rahul