Advertisment

IND vs ENG: भारत को एजबेस्टन में पहली जीत की तलाश, बुमराह के खेलने पर सस्‍पेंस बरकरार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्‍टन स्‍टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा। 143 साल पुराने इस मैदान पर टीम इंडिया को कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है। भारत ने इस मैदान पर अब तक 8 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें में से 7 में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। 

तेंदुलकर- एंडरसन सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से पीछे है। टीम को लीड्स टेस्‍ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंग्‍लैंड को इस सीरीज में बढ़त बनाने से रोकने के लिए भारत यह मैच जीतना चाहेगा। मौजूदा स्‍क्‍वॉड में शामिल 18 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों को इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी भी सस्‍पेंस बना हुआ है। 

एजबेस्टन में अब तक भारत को नहीं मिली जीत

भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पिछले 58 सालों से टेस्ट मैच खेल रही है, लेकिन आज तक यहां उसे एक भी जीत हासिल नहीं हुई है। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला 1967 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 7 में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी, जबकि एक मुकाबला 1986 में ड्रॉ रहा। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1932 में हुई थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 137 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें इंग्लैंड ने 52 और भारत ने 35 मुकाबले जीते हैं, जबकि 50 मैच ड्रॉ रहे।

अगर सिर्फ इंग्लैंड की धरती की बात करें, तो भारत ने यहां अब तक 68 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसे केवल 9 में जीत मिली है, जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, इंग्लैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ 37 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

बीते एक साल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत

Advertisment

पिछले एक साल में ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 46.45 की औसत से कुल 929 रन बनाए हैं। खास बात यह रही कि पंत ने पिछले मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। पंत के बाद यशस्वी जायसवाल का नाम आता है, जिन्होंने 1 जून 2024 के बाद से अब तक 41.66 के औसत से 875 रन बनाए हैं। जायसवाल ने भी पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था।

इन दोनों के अलावा केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ने भी अपने पिछले मैच में शतक जड़कर मजबूत प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस की निगाहें एक बार फिर इन चारों बल्लेबाज़ों पर टिकी होंगी।

बुमराह की फिटनेस पर निगाहें, गेंदबाजी आक्रमण तैयार

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय पेस अटैक की अगुवाई कर सकते हैं, हालांकि उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला अब तक नहीं हुआ है। बुमराह ने पिछले 12 महीनों में 10 टेस्ट में 51 विकेट चटकाए हैं, और इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.84 रही है। तेज गेंदबाजी विभाग में उनके साथ मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे विकल्प मौजूद हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

पिच रिपोर्ट: टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी

Advertisment

एजबेस्टन स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन टॉस जीतने वाली टीमों की प्राथमिकता पहले गेंदबाजी करना होती है। 1882 में स्थापित इस मैदान पर अब तक कुल 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 23 बार जीत उस टीम को मिली है, जिसने पहले गेंदबाज़ी की, जबकि 19 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 302 रन है, जबकि दूसरी पारी में यह औसत बढ़कर 315 रन तक पहुंच जाता है। इससे साफ है कि शुरुआती दो पारियों में बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है।

2022 में मिली थी भारत को मिली हार 

यही वह मैदान है जहां इंग्लैंड ने 2022 में भारत के खिलाफ 378 रन का सफल रन चेज कर इतिहास रच दिया था, जो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले भी इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ 371 रन का लक्ष्य हासिल कर चुकी है।ऐसे में टीमें यह समझ चुकी हैं कि एजबेस्टन में चौथी पारी में रन चेज करना नामुमकिन नहीं है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना पसंद करती हैं।

मौसम रिपोर्ट: 5 में से 3 दिन बारिश की आशंका

बर्मिंघम में होने वाला यह टेस्ट मुकाबला मौसम के कारण बाधित हो सकता है। पहले दिन बारिश की 80% संभावना जताई गई है, जिससे खेल में खलल पड़ सकता है। हालांकि, दूसरे और तीसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। चौथे दिन फिर से बादल छाए रहेंगे और करीब 66% बारिश की संभावना है, जबकि पांचवें दिन भी 60% बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच के कई अहम क्षण मौसम की चाल पर निर्भर रह सकते हैं।


इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं

Advertisment

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

 ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy | jasprit bumrah

jasprit bumrah Tendulkar–Anderson Trophy ind vs eng
Advertisment
Advertisment