Advertisment

IND vs ENG: बुमराह पहले टेस्ट में रच सकते हैं नया इतिहास

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्‍ट मैच में इतिहास रच सकते हैं। वे मैच में दूसरा विकेट लेते ही पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
jasprit bumrah, test match
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।भारत और इंग्लैंड ( ind vs eng) के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके पहले ही मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह( jasprit bumrah) के पास इतिहास रचने का मौका होगा। लीड्स में दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, जिसमें अपना दूसरा विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे। 

SENA देशों में झटक चुके हैं 145 विकेट 

वसीम अकरम ने एसईएनए (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 146 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह (145 विकेट) इस मामले में अकरम से महज एक कदम पीछे हैं। अगर बुमराह इस सीरीज में दो विकेट लेते हैं, तो वह सेना देशों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।

साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल मानी जाती हैं, जहां विकेट लेना आसान नहीं होता। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक कुल नौ मैच खेले, जिसकी 17 पारियों में 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा बुमराह ने साउथ अफ्रीका में 8 टेस्ट खेले, जिसमें 38 शिकार बनाए, जबकि न्यूजीलैंड में दो टेस्ट खेलते हुए 6 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें, तो यहां उन्होंने 12 टेस्ट खेले, जिसमें 64 शिकार कर चुके हैं।

45 टेस्‍ट मैचों में लिए 205 विकेट 

जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल टेस्ट करियर को देखें, तो जनवरी 2018 से अब तक दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 45 टेस्ट खेल चुका है, जिसकी 86 पारियों में उन्होंने 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान बुमराह ने 13 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए।

Advertisment

युवा शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के सूखे को खत्म करने की इरादे से उतरने जा रही है। इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद चार बार भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई, लेकिन टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी।

ind vs eng jasprit bumrah
Advertisment
Advertisment