Advertisment

IND vs ENG: लीड्स में जसप्रीत बुमराह का जाल... लेकिन एक गलती से बिगड़ गई तस्वीर!

ind vs eng: लीड्स टेस्ट में IND ने शानदार शुरुआत की, बुमराह ने तीन विकेट चटकाए, लेकिन एक गलती भारी पड़ सकती है। ओली पोप को जब 60 पर मौका मिला, तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो शतक तक पहुंचेंगे।

author-image
Suraj Kumar
jaiswal dropped catcha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल रोमांचक रहा। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए। हालांकि, इंग्लैंड ने भी जवाब में अच्छी बल्लेबाज़ी की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए।

इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शानदार शतक जमाया और 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। लेकिन उनके इस शतक से पहले भारत को उन्हें आउट करने का सुनहरा मौका मिला था, जिसे टीम ने गंवा दिया।

कैच छूटा, मौका गया

लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने गेंदबाज़ी में दमखम दिखाया, लेकिन फील्डिंग में चूकों और एक अहम नो-बॉल ने मैच का रुख प्रभावित किया। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारत ने कुल तीन कैच छोड़े, जिनमें सबसे अहम मौका था जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ओली पोप को यशस्वी जायसवाल ने 60 रन के स्कोर पर जीवनदान दे दिया। यह कैच थर्ड स्लिप में छूटा, और इसके बाद पोप ने नाबाद शतक पूरा करते हुए भारत की पकड़ ढीली कर दी।

इसके अलावा, दिन के आखिरी क्षणों में एक और अहम मौका भारत के हाथ से निकल गया। बुमराह ने हरि ब्रूक को आउट कर दिया था, लेकिन वह गेंद नो-बॉल निकली। विकेट गिरते ही टीम इंडिया जश्न में डूब गई थी, मगर अंपायर ने तुरंत नो-बॉल का संकेत देकर इंग्लैंड को राहत दी। अगर वह डिलीवरी वैध होती, तो ब्रूक आउट हो जाते और इंग्लैंड को बड़ा झटका लगता।

बुमराह की अकेली जंग

Advertisment

भारत की ओर से अब तक के तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही झटके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी 28 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, बाकी गेंदबाज अभी तक असरदार साबित नहीं हो पाए हैं, जिससे इंग्लैंड को टिकने का मौका मिल रहा है।मैच अब एक रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है। भारत के पास अभी भी 262 रनों की बढ़त है, लेकिन इंग्लैंड धीरे-धीरे वापसी करता दिख रहा है। तीसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि वह जल्द से जल्द इंग्लैंड को ऑलआउट करे और पहली पारी में बढ़त को और मजबूत बनाए। वहीं, इंग्लैंड चाहेगा कि पोप और हैरी ब्रूक के दम पर स्कोर को आगे बढ़ाया जाए। अगर भारतीय गेंदबाज़ों ने बुमराह का साथ नहीं दिया, तो यह मौका इंग्लैंड के पक्ष में भी जा सकता है।

 ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment