Advertisment

IND vs ENG: SENA में Bumrah का जलवा, wasim akram को पीछे छोड़ा

लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तीन विकेट लेकर SENA देशों में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए। उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। 

author-image
Suraj Kumar
bumrah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की। भारत के पहली पारी में बनाए गए 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए। खास बात यह रही कि इंग्लैंड के तीनों विकेट बुमराह ने ही चटकाए।

पहले एशियाई गेंदबाज बने बुमराह 

इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के अब इन देशों में कुल 148 विकेट हैं, जबकि अकरम ने 146 विकेट लिए थे। बुमराह का गेंदबाज़ी औसत भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने ये 148 विकेट सिर्फ 20.92 की औसत से लिए हैं, जबकि अकरम का औसत 24.11 था।

SENA देशों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़:

जसप्रीत बुमराह – 148*

वसीम अकरम – 146

अनिल कुंबले – 141

इशांत शर्मा – 130

मोहम्मद शमी – 123

इस टॉप-5 लिस्ट में 4 भारतीय गेंदबाज़ हैं – बुमराह, कुंबले, इशांत और शमी।

मैच का हाल

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 359/3 से की थी। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत – तीनों ने शतक जमाए। गिल के आउट होने के बाद भारतीय पारी 471 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट लिए।

Advertisment

जवाब में इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शानदार बल्लेबाज़ी की और नाबाद शतक (100*) लगाया। बुमराह ने उनके साथ हैरी ब्रूक और ज़ैक क्रॉली को भी आउट किया। हालांकि पोप को 60 रन पर यशस्वी जायसवाल ने कैच छोड़ दिया था और ब्रूक को बुमराह ने नो बॉल पर आउट कर दिया, जिससे उन्हें जीवनदान मिला। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 209/3 रहा। भारत को अभी भी 262 रनों की बढ़त हासिल है।

 ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy | jasprit bumrah

ind vs eng jasprit bumrah Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment