Advertisment

IND vs ENG: शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत से Sunil Gavaskar ने की ये डिमांड, पंत ने कर दिया इंकार

लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत से सुनील गावस्कर ने बैकफ्लिप सेलिब्रेशन की मांग की, लेकिन पंत ने इंकार कर दिया। इस मैच में पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाया।

author-image
Suraj Kumar
rishabh pant and sunil gavskar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक ठोक दिए। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन दूसरी पारी के शतक के बाद मैदान पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने पंत से खास अंदाज में शतक का जश्न मनाने की डिमांड की, जिसे पंत ने ठुकरा दिया।

Advertisment

गावस्कर ने किया बैकफ्लिप सेलिब्रेशन का इशारा

ऋषभ पंत अपने शतकों का जश्न खास अंदाज में मनाने के लिए मशहूर हैं। आईपीएल 2025 में शतक लगाने के बाद उन्होंने बैकफ्लिप कर दर्शकों को खुश कर दिया था। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी शतक के बाद पंत ने वही बैकफ्लिप किया। जब दूसरी पारी में उन्होंने शतक पूरा किया तो दर्शक और कमेंटेटर्स भी इस अंदाज के इंतजार में थे। तभी सुनील गावस्कर ने स्टैंड्स से इशारा करके पंत से बैकफ्लिप करने की गुजारिश की, लेकिन इस बार पंत ने मुस्कुराते हुए मना कर दिया। यह मजेदार वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisment

आलोचक से फैन बने गावस्कर

कुछ समय पहले तक ऋषभ पंत को लेकर सुनील गावस्कर काफी सख्त टिप्पणी कर चुके थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब शॉट सिलेक्शन के चलते उन्होंने पंत को “Stupid” तक कह दिया था। लेकिन लीड्स टेस्ट में पंत के शानदार शतक के बाद वही गावस्कर अब उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में 140 गेंदों पर 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कमेंट्री बॉक्स से गावस्कर ने उन्हें “Superb” कहकर सम्मान दिया और उनकी बल्लेबाजी की खुलकर तारीफ की।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Advertisment

सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत के बीच हुए इस दिलचस्प पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसे क्रिकेट की खूबसूरती बता रहे हैं जहां आलोचना भी होती है और सराहना भी। पंत ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को भी मुरीद बना लिया है।

Rishab pant | ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Rishab pant Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment