/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/rishabh-pant-and-sunil-gavskar-2025-06-24-10-28-10.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक ठोक दिए। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन दूसरी पारी के शतक के बाद मैदान पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने पंत से खास अंदाज में शतक का जश्न मनाने की डिमांड की, जिसे पंत ने ठुकरा दिया।
गावस्कर ने किया बैकफ्लिप सेलिब्रेशन का इशारा
ऋषभ पंत अपने शतकों का जश्न खास अंदाज में मनाने के लिए मशहूर हैं। आईपीएल 2025 में शतक लगाने के बाद उन्होंने बैकफ्लिप कर दर्शकों को खुश कर दिया था। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी शतक के बाद पंत ने वही बैकफ्लिप किया। जब दूसरी पारी में उन्होंने शतक पूरा किया तो दर्शक और कमेंटेटर्स भी इस अंदाज के इंतजार में थे। तभी सुनील गावस्कर ने स्टैंड्स से इशारा करके पंत से बैकफ्लिप करने की गुजारिश की, लेकिन इस बार पंत ने मुस्कुराते हुए मना कर दिया। यह मजेदार वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐰𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭-𝐤𝐞𝐞𝐩𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐬𝐦𝐚𝐬𝐡 𝐭𝐰𝐢𝐧 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐚 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐜𝐡! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 23, 2025
Take a bow, @RishabhPant17, brilliant would be an understatement! 🫡🔥#ENGvIND 1st Test Day 4 LIVE NOW Streaming on JioHotstar 👉… pic.twitter.com/4A1Poe5jbC
आलोचक से फैन बने गावस्कर
कुछ समय पहले तक ऋषभ पंत को लेकर सुनील गावस्कर काफी सख्त टिप्पणी कर चुके थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब शॉट सिलेक्शन के चलते उन्होंने पंत को “Stupid” तक कह दिया था। लेकिन लीड्स टेस्ट में पंत के शानदार शतक के बाद वही गावस्कर अब उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में 140 गेंदों पर 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कमेंट्री बॉक्स से गावस्कर ने उन्हें “Superb” कहकर सम्मान दिया और उनकी बल्लेबाजी की खुलकर तारीफ की।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत के बीच हुए इस दिलचस्प पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसे क्रिकेट की खूबसूरती बता रहे हैं जहां आलोचना भी होती है और सराहना भी। पंत ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को भी मुरीद बना लिया है।
Rishab pant | ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy