/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/sachin-tendulkar-2025-06-21-11-48-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक दिलचस्प सवाल खड़ा कर दिया — "तीसरा शतकवीर कौन होगा?" क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर को लीड्स में चल रहे मुकाबले ने 2002 के उसी ऐतिहासिक टेस्ट की याद दिला दी, जब उन्होंने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ शतकीय पारी खेलकर भारत को पारी से जीत दिलाई थी।
इस बार भी हालात कुछ वैसे ही बनते दिखे। भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 65 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
सचिन ने X पर लिखा
"केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की मजबूत शुरुआत ने भारत को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया। यशस्वी और शुभमन को उनके शतकों के लिए बधाई। ऋषभ पंत का योगदान भी अहम रहा। आज की बल्लेबाजी ने मुझे 2002 के हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिला दी, जब राहुल, सौरव और मैंने शतक लगाए थे और भारत ने मैच जीता था। अब देखना है, तीसरा शतक कौन पूरा करेगा?"
A solid foundation laid by @klrahul and @ybj_19 enabled India to have a good day. Congratulations to Yashasvi and @ShubmanGill for their brilliant centuries. @RishabhPant17’s contribution was equally important for the team.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 20, 2025
India’s batting today reminded me of the Headingley…
2002 हेडिंग्ले टेस्ट: भारत की यादगार जीत
उस ऐतिहासिक मैच में तेंदुलकर ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ ने 148 और सौरव गांगुली ने 128 रन की पारी खेली थी। भारत ने पहली पारी 628/8 पर घोषित की थी। इंग्लैंड को पहले 273 और फिर फॉलोऑन के बाद 309 रन पर समेटते हुए भारत ने यह टेस्ट पारी और 46 रनों से जीता था।
पहले दिन का खेल: भारत की मजबूत शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डेब्यूटेंट साई सुदर्शन शून्य पर लौट गए।
जायसवाल ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया। दिन के अंत तक शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई और सफलता नहीं दी। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 138 रन की साझेदारी हो चुकी है।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy