Advertisment

IND vs ENG Test: चोटिल अर्शदीप सिंह होंगे सीरीज से बाहर! हरियाणा का गेंदबाज स्‍क्‍वॉड में शामिल

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट मैच से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह हरियाणा के तेज गेंदबाज अशुंल कम्‍बोज को स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng test
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऋषभ पंत पहले से चोटिल हैं, आकाशदीप कमर दर्द से जूझ रहे हैं, और अब अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगने से समस्या और बढ़ गई है। गुरुवार को प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप के हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें टांके आए हैं। इस वजह से उनके मैनचेस्टर टेस्ट खेलने के मौके काफी कम हो गए हैं। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती देख, चयन समिति ने बड़ा फैसला लिया और अंशुल कंबोज को टीम में कवर के तौर पर शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और कंबोज को टीम के साथ जोड़ा गया है।

अर्शदीप सिंह की चोट गंभीर  

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "अर्शदीप को गहरी चोट लगी है और उन्हें टांके लगे हैं। पूरी तरह ठीक होने में कम से कम दस दिन लग सकते हैं। इस वजह से कंबोज को टीम में बुलाया गया है।" 24 साल के अंशुल कंबोज पिछले महीने भारत ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने दो तीन दिवसीय मैचों में पांच विकेट चटकाए थे। कंबोज की तेज गेंदबाजी और सही लाइन ने सभी को प्रभावित किया था। अगर अंशुल कंबोज के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो, उन्होंने हरियाणा के लिए 24 मैच खेले हैं और 79 विकेट लिए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आकाशदीप टेस्ट मैच से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं। अगर वह फिट नहीं होते, तो शुबमन गिल, गौतम गंभीर, प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी को मौका मिल सकता है। 

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy endulkar–Anderson Trophy | Shubman Gill | jasprit bumrah | mohammed siraj 

ind vs eng jasprit bumrah mohammed siraj Tendulkar–Anderson Trophy Shubman Gill
Advertisment
Advertisment