/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/ind-vs-eng-test-1-2025-07-23-12-14-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा। भारत को इस मैदान पर अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि, दूसरे टेस्ट में टीम ने इंडिया 336 रनों से अपने नाम किया था। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की थी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के सामने सीरीज बचाने की भी चुनाैती होगी। इंग्लैंड टीम ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। इंजर्ड स्पिनर शोएब बशीर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को मौका मिला। बाकी 10 प्लेयर्स वही हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट में खेले थे।
मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड खराब
भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैदान पर साल 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा। टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक भी जीत हासिल नहीं की। टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले, जिसमें चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच ड्रॉ रहे।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट रिकॉर्ड
भारत ने इंग्लैंड में अपना टेस्ट क्रिकेट सफर 1932 में शुरू किया था। तब से दोनों टीमों के बीच कुल 139 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 53 और भारत ने 36 मैच जीते, जबकि 50 मुकाबले ड्रॉ रहे। इंग्लैंड की धरती पर भारत ने 70 टेस्ट खेले, जिसमें 10 में जीत और 22 में ड्रॉ हासिल किया, जबकि 38 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते। अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इंग्लैंड ने 19 और भारत ने 12 बार जीत हासिल की, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रहीं। 1932 से 2025 के बीच भारत ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें से सिर्फ 3 में जीत मिली, 2 ड्रॉ रहीं और 14 में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी, जब राहुल द्रविड़ कप्तान थे।
दोनों टीमें की पोसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत की पॉसिबल प्लेइंग- XI: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज।
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy