/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/mohammed-siraj-2025-07-22-10-05-24.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट को 22 रनों के मामूली अंतर से हार गया था। इस हार से खिलाड़ी ही नहीं फैंस के दिलों को भी चोट पहुंची थी। तीसरे टेस्ट में मिली इस हार को टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भूल नहीं पा रहे हैं। मैच में सिराज जिस तरह आउट हुए, वह बात सिराज के दिमाग से अब तक निकल नहीं पा रही है। मैच के आखिरी दिन सिराज प्ले डाउन हो गए थे। इसी के साथ टीम इंडिया ऑलआउट हो गई। इस दौरान सिराज कॉफी मायूस नजर आए। ड्रेसिंग रूम जाने तक उनकी आंखों में आंसू थे।
MOHAMMAD SIRAJ.💔
— Juned Fakira (@junedfakiraX) July 14, 2025
This man gives everything for the team and has always put the team first. It hurts to see Siraj like this. He deserves victory here.💔#LordsTest#ENGvIND#INDvsENG#INDvsENGTest#INDvsENG3rdTest#INDvsEND#INDVsENGLive#TestCricketpic.twitter.com/7mCS9c8u8x
''मैं आत्मविश्वास के साथ खेल रहा था''
मोहम्मद सिराज ने तीसरे टेस्ट में 29 गेंदों तक बल्लेबाजी की और 64 मिनट तक रविंद्र जडेजा का मजबूत साथ निभाया। लेकिन दुर्भाग्य ऐसा रहा कि एक डिफेंस की गई गेंद उनके पैरों के पास गिरी और फिर पीछे जाकर स्टंप्स से टकरा गई। बेल्स गिरते ही सिराज का विकेट गिर गया। यह इस सीरीज का सबसे भावुक पल बन गया। अब चौथे टेस्ट से पहले सिराज ने उस पल को याद करते हुए कहा, "मैं और जड्डू भाई जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे लगा ही नहीं कि मैं आउट हो सकता हूं। इतना आत्मविश्वास था कि अगर मैं कोई गलती करता तब ही आउट होता। लेकिन दुर्भाग्य से, मैंने गेंद को मिडिल किया और फिर भी आउट हो गया। वो पल वाकई दिल तोड़ने वाला था।"
ये हार दिल तोड़ने वाली- सिराज
सिराज ने आगे कहा, "एक वक्त ऐसा लग रहा था कि हम यह मैच 80 रन से हार जाएंगे। लेकिन फिर हमने जबरदस्त वापसी की और चायकाल तक ऐसा लगने लगा कि हम जीत सकते हैं। यही सबसे ज्यादा दुख देता है। अगर हम आसानी से हार जाते, तो उतना बुरा नहीं लगता। लेकिन जीत के इतने करीब पहुंचकर हारना वाकई दिल तोड़ने वाला था।" उन्होंने कहा, "थोड़ी देर बाद मैंने खुद से कहा सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है। अभी दो टेस्ट बचे हैं और वे काफी रोमांचक होने वाले हैं।" बता दें, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
ind vs eng | mohammed siraj