/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/ind-vs-eng-10-2025-07-15-11-29-43.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी दिन टीम को 135 रनों की जरूरत थी, 6 विकेट बांकी थे। भारत ने 112 रन बनाने में ही सारे विकेट गंवा दिए। रविंद्र जडेजा ने जुझारु पारी खेली, वे अंत तक डटे रहे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारियां की। आखिरी नम्बर पर बैटिंग करने आए सिराज ने 30 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। सिराज के डिफेंसिव टेक्निक को देखकर लग रहा था कि क्रीज पर डटे रहेंगे, लेकिन वक्त को कुछ और मंजूर था। स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर की गेंद बल्ले से लगने के बाद लुढ़कर स्टम्प में जा लगी और गिल्ली गिर गई। इसके साथ ही सिराज और जडेजा के संघर्ष का दुखद अंत हो गया। इस हार को सिराज पचा नहीं पाए और मैदान पर ही रोने लगे। ड्रेसिंग रूम में जाते समय भी उनकी आंखों में आंसू दिखे।
Do you know why Siraj is so sad ?
— Mr. Democratic (@MrDemocratic_) July 14, 2025
Because he knows that some people on Twitter will troll him saying that he deliberately lost his wicket.
Stay strong Siraj ✊#INDvsENG
pic.twitter.com/DRXUroBu2o
याद रखी जाएगी जडेजा की पारी
भारत ने अपने 7 विकेट 82 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए। जडेजा ने आठवे नम्बर पर बैटिंग करने आए नीतीश रेड्डी के साथ 30 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ये साझेदारी टूटने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया अब जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और जडेजा के बीच 35 रनों की पार्टनरशिप हुई। बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया। उनका विकेट बैन स्टोक्स ने लिया। दसवे नम्बर पर बैटिंग करने सिराज के साथ भी जडेजा ने 27 रनों की साझेदारी की। टीम की तरफ से जडेजा ने सबसे अधिक 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने 181 गेंदों का सामना किया। केएल राहुल ने 39 रन बनाए।
आपको बता दें कि 10 जुलाई से खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी समान स्कोर बनाया। दूसरी पारी खेलेने इंग्लैंड ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया ,लेकिन टीम इंडिया 170 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।