/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/ind-vs-eng-test-2025-07-24-11-08-07.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। इस मैच केएल राहुल, ऋषभ पंत और जायसवाल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किए।
केएल राहुल के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे
केएल राहुल इंग्लैंड की धरती पर 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। केएल राहुल ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में किया। यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 25 पारियों में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 41.40 की औसत के साथ 1035 रन बना चुका है। केएल राहुल इस मामले में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। केएल राहुल से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (1,575), राहुल द्रविड़ (1,376), सुनील गावस्कर (1,152) और विराट कोहली (1,096) ने किया था।
पंत इंग्लैंड में एक हजार रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर
इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पंत विदेशी जमीन पर 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह रिकॉर्ड खुद का ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए हासिल किया है—पंत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 879 रन बनाए थे। हालांकि, ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के दौरान पैर में गेंद लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
जायसवाल ने दोहराया इतिहास
यशस्वी जायसवाल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 107 गेंद में 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा। यशस्वी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अर्धशतक जड़ने वाले पचास साल में पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले भारत के लिए बतौर ओपनर इस मैदान पर 58 रन की पारी सुनील गावस्कर ने 1974 में खेली थी। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे कर लिए। ये उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नौवें टेस्ट की 16वीं पारी में हासिल की
बता दें, मैनचेस्टर में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जायसवाल 58 और राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 12 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर और जडेजा 19-19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ind vs eng