Advertisment

IND vs ENG Test: टीम इंडिया की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, 20 रन बनाने में गंवाए 4 विकेट

भारत ओवल टेस्ट की पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई। करुण नायर ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। भारत ने दूसरे दिन 204/6 से आगे खेलते हुए 20 रन में 4 विकेट गंवाए।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। ओवल के मैदान पर भारतीय टीम की पहली पारी 224  रन के स्‍कोर पर सिमट गई है।  शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 204/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने 4 विकेट 20 रन के अंदर ही गंवा दिए। टीम को 66.5 ओवर में 7वां झटका लगा। टीम 69.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने 57 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। जबकि वॉशिंगटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन 38 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके। जोश टंग को 3 विकेट मिले। एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में आया। चोटिल बेन स्टोक्‍स की कप्‍तानी करने आए ओली पॉप ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Gus Atkinson finished with a five-for, England vs India, 5th Test, 2nd day, The Oval, August 1, 2025

भारत की खराब शुरुआत 

सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का पहला विकेट 10 रन के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल के रुप में गिरा। वे केवल 2 रन ही बना सके। इसके बाद राहुल भी सस्‍ते में चले गए। उनको क्रिस वोक्स ने 14 रन  के स्‍कोर पर एलबीडब्‍ल्‍यू करा दिया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी संभाल ली थी, तभी गिल रन आउट हो गए। उन्होंने 21 रन बनाए। पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद साफ नजर आई। जोश टंग ने इसी का फायदा उठाकर साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा को कॉट बिहाइंड करा दिया। सुदर्शन 38 और जडेजा 9 रन बनाकर आउट हुए। सीरीज में पहला ही मैच खेल ध्रुव जुरेल ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन वे भी 19 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisment

Josh Tongue struck in the second over of the day, England vs India, 5th Test, 2nd day, The Oval, August 1, 2025

खत्म हुआ 3146 दिन का इंतजार

​करुण नायर का टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी खेलने का इंतजार 3,146 दिन बाद खत्म हो गया। नायर को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार गर्व से बल्ला उठाने के लिए 9 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। करुण नायर को अर्धशतक पूरा करने के लिए 89 गेंद का सामना करना पड़ा। उन्होंने 49 से 51 रन का सफर दो रन भागकर पूरा किया। इस पारी के दौरान नायर ने 7 चौके जड़े। 

Advertisment

Karun Nair added five to his overnight score, England vs India, 5th Test, 2nd day, The Oval, August 1, 2025

क्रिस वोक्‍स चोट के कारण मैच से बाहर 

मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के पेसर क्रिस वोक्स इंजर्ड हो गए और वे अब कंधे की चोट के कारण बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वोक्स को यह चोट पहले दिन भारत की पहली पारी के 57वें ओवर में लगी। मिड-ऑफ पर फिल्डिंग कर रहे वोक्स ने बाउंड्री पर ड्राइव लगाया और चौका बचाने में कामयाब रहे। लेकिन चौका बचाने के दौरान वे अजीब तरह से गिरे और कंधा चोटिल कर बैठे। 

Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment