Advertisment

''कहां है बैज़ बॉल...'' IND vs ENG test मैच में टीम इंडिया ने Joe Root से लिए मजे

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले दिन 4 विकेट पर 251 रन बनाए। मैच में इंग्लैंड ने धीमी बल्लेबाजी की, जिस पर गिल और सिराज ने जमकर स्लेजिंग की। 

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng joe root
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्‍लैंड के बीच एंडरसन- तेंदुलकर सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। 10 जुलाई से शुरु हुए इस मुकाबले में इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने को फैसला किया। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्‍होंने 14वे ओवर में सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली को चलता किया। दो विकेट जल्‍दी गिरने के बाद इंग्लिश बल्‍लेबाज संभलकर बल्‍लेबाजी करने लगे। दूसरे सेशन में मेजबान इंग्‍लैंड ने 24 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाए और उनका कोई विकेट नहीं गिरा। इंग्लिश बल्‍लेबाजों की धीमी बैटिंग देखकर भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज ने उन्‍हें जमकर स्‍लेज किया। कप्‍तान ने कहा, 'अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं, गाइज। बोरिंग टेस्‍ट क्रिकेट में आपका स्‍वागत है। वहीं सिराज ने जो रुट से गेंदबाजी के दौरान कहा, 'बैजबॉल कहां , मैं देखना चाहता हूं' 

Advertisment

इंग्लिश टीम ने बदली रणनीति 

ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक खेलने के लिए जानी जाती है, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया। तीसरे विकेट के लिए जो रूट और ओली पोप के बीच 109 रन की साझेदारी हुई, मगर इसके लिए उन्हें 211 गेंदें खेलनी पड़ीं — जो इंग्लैंड की पारंपरिक ‘बैज़बॉल’ शैली से काफी अलग था।

Advertisment

इंग्लिश टीम 250 के पार 

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 रन और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद लौटे हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 170 गेंदों पर नाबाद 79 रन की साझेदारी कर ली है। रूट अपने 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं।

Advertisment

ind vs eng | mohammed siraj 

ind vs eng mohammed siraj Shubman Gill
Advertisment
Advertisment