/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/yashaswi-2025-07-16-14-03-09.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन- सीरीज लिए इस समय इंग्लैंड दौर पर है। अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। एक मैच में भारत ने, जबकि दो मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों ने अत तक शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? ये शानदार रिकॉर्ड रोहित- विराट नहीं बल्कि यशस्वी जायवाल के नाम है। उन्होंने साल 2024 में इंडिया की मेजबानी में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 712 रन बनाए। यशस्वी जायवाल किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले नम्बर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम है।
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जायसवाल का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले ही मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेली। सीरीज का दूसरा मैच विशाखपट्टनम में खेला गया। इस मैच में जायसवाल ने 209 रनों शानदार पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 7 छक्के शामिल थे। भारत ने यह मैच 106 रनों से अपने नाम किया। होम सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला गया। इस मैच में जायवाल ने दूसरी पारी में एक और दोहरा शतक लगाया। वे लगातार दो मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले विराट कोहली ने कारनाम किया था। पूरी सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 712 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 89 का रहा। Anthony de Mello Trophy को भारत ने रोहित की कप्तानी में 4-1 से अपने नाम किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जायसवाल अब तक 233 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
ind vs eng