Advertisment

IND vs OMN : भारत ने एशिया कप में लगाई जीत की हैट्रिक, अब 21 को पाकिस्तान से भिड़ंत

भारत ने एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगा ली है। लेकिन पता नहीं भारत इस जीत से कितना संतुष्ट होगा क्योंकि ओमान के ख़िलाफ़ भारत ने 21 रनों से जीत हासिल की है। एक समय ओमान मुक़ाबले में टक्कर देने की स्थिति में पहुंच गया था।

author-image
Mukesh Pandit
Omans Hammad Mirza plays a shot during the Asia Cup 2025

Oman's Hammad Mirza plays a shot during the Asia Cup 2025 match between India and Oman

अबूधाबी, वाईबीएन डेस्क।  भारत ने एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगा ली है। लेकिन पता नहीं भारत इस जीत से कितना संतुष्ट होगा, क्योंकि ओमान के ख़िलाफ़ भारत ने 21 रनों से जीत तो हासिल की है और एक समय ओमान मुक़ाबले में टक्कर देने की स्थिति में पहुंच गया था। बहरहाल भारत का अगला मुक़ाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान से होगा और आज के मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा ख़ासा अभ्यास हो गया। इस मुक़ाबले में ओमान के आमिर कलीम और हम्माद मिर्ज़ा ने अपने प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया। भारत ने ओमान के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला है। ओमान की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 12 ओवर तक भारत की टीम विकेट के लिए तरस गई थी। 

Indias Harshit Rana

ओमान की शानदार शुरुआत

189 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। भारत को विकेट के लिए 12 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। तेरहवें ओवर में कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिला दिलाई। कप्तान जतिंदर सिंह ने पवेलियन की राह पकड़ ली है। लेंथ गेंद को जतिंदर सिंह ने पुल का प्रयास किया, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से टकरा गई। इससे पहले आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर जतिंदर सिंह को आउट करार दिया गया था, लेकिन उन्होंने तुरंत ही रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने फ़ैसला पलट दिया। गेंद न तो बल्ले पर लगकर गई थी और न ही दस्ताने पर और टीवी अंपायर ने पाया कि बल्लेबाज़ लेग बिफ़ोर भी आउट नहीं थे। गेंद लेग स्टंप को मिस कर जाती। ओमान ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 91 रन जोड़ लिए थे। 

Indias Hardik Pandya bowls a delivery during the Asia Cup 2025

सूर्य कुमार ने मध्यक्रम में हर खिलाड़ी को मौका दिया

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप के अंतिम ग्रुप ए लीग मैच में ओमान के खिलाफ आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मध्यक्रम में हर खिलाड़ी को मौका देने का फैसला किया और संजू सैमसन ने क्रीज पर मिले समय का पूरा इस्तेमाल किया जिससे भारत ने शुक्रवार को यहां उप कप्तान शुभमन गिल के सस्ते में आउट होने के बाद सैमसन (45 गेंद में 56 रन) को शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

धीमी पिच पर सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी

पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन तीन चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से सैमसन का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। सैमसन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैसल की गेंद पर पहला छक्का लांग ऑन पर लगाया गया लेकिन मैच टाइम की कमी साफ दिखाई दी, क्योंकि उन्हें रन बनाने में दिक्कत हो रही थी। सातवें नंबर पर आए तिलक वर्मा (18 गेंद में 29 रन) ने भी स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया। यह बिल्कुल स्पष्ट था कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारत इस औपचारिक मैच में पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और सुपर 4 की शुरुआत से पहले 20 ओवर खेलना चाहेगा ताकि उसके मध्यक्रम को क्रीज पर पर्याप्त समय मिल सके। 

Advertisment

Indias Arshdeep Singh bowls a delivery during the Asia Cup

कप्तान सूर्यकुमार ने खुद को निचले क्रम में रखा

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके सैमसन को उनका पसंदीदा स्थान दिया गया और अक्षर पटेल (13 गेंद में 26 रन) को विशेषज्ञ बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक या बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (05) से आगे भेजा गया। इससे कप्तान सूर्यकुमार ने खुद को 11वें नंबर पर पहुंचा दिया। उन्होंने हार्दिक पंड्या को भी मौका दिया लेकिन दुर्भाग्य से सैमसन की स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज के हाथों से टकराकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर स्टंप पर जा लगी जिससे वह रन आउट हो गए। 

अभिषेक ने फिर से 15 गेंद में 38 रन की तेज पारी खेली 

अक्षर ने अपना काम बखूबी किया और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा द्वारा निर्धारित लय को बनाए रखा। अभिषेक ने फिर से 15 गेंद में 38 रन की तेज पारी खेली जो उनका लगातार तीसरा 30 या उससे अधिक रन का स्कोर रहा। अंत में हर्षित राणा ने भी नाबाद 13 रन की पारी खेली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। शुभमन गिल का रन नहीं बना पाना चिंता का विषय नहीं है लेकिन टीम प्रबंधन चाहेगा कि उनका कोई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टूर्नामेंट के अंतिम छोर में अच्छा प्रदर्शन करे।

Indian cricketer Sanju Samsan

ओमान के गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन

जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया तो ऐसा लगा जैसे आज 200 से अधिक का स्कोर बनेगा लेकिन भारत को शुभमन गिल के रूप में शुरुआती झटका लगा। हालांकि इसके बाद अभिषेक ने आक्रमण शुरू किया लेकिन वह भी एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि सैमसन एक छोर पर टिके रहे और हार्दिक पंड्या के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होने के बाद उन्होंने पहले अक्षर पटेल और फिर शिवम दुबे के साथ साझेदारी बनाने का प्रयास किया। 

Advertisment

अक्षर ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन दुबे कुछ ख़ास नहीं कर पाए। हालांकि एक छोर पर तिलक ने आक्रमण किया और सैमसन ने आहिस्ते-आहिस्ते अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। भारतीय पारी की चर्चा केंद्र सूर्यकुमार यादव रहे जो आठ विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आए और भारत ने अंत में कुल 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। अब देखना है कि ओमान के बल्लेबाज़ मज़बूत भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण का कैसे सामना करते हैं।

दूसरे खिलाड़ी का नाम भूले कप्तान

टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं, हर्षित राणा टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव दूसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए और उन्होंने कहा कि वह रोहित शर्मा जैसे रहे हैं। सूर्यकुमार ने कहा कि उनकी टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में अधिक बल्लेबाज़ी नहीं की है। इसलिए वह पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। ओमान की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। नदीम और एक अन्य खिलाड़ी को एकादश में शामिल किया गया है और जतिंदर सिंह भी दूसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए।

एशिया कप मैच का स्कोर

भारत : अभिषेक शर्मा का शुक्ला बो रामानंदी 38शुभमन गिल बो शाह फैसल 05संजू सैमसन का बिष्ट बो शाह फैसल 56हार्दिक पंड्या रन आउट 01अक्षर पटेल का शुक्ला बो आमिर कलीम 26शिवम दुबे का जतिंदर बो आमिर कलीम 05तिलक वर्मा का जिक्रिया इस्लाम बो रामानंदी 29 हर्षित राणा नाबाद 13 अर्शदीप सिंह रन आउट 01कुलदीप यादव नाबाद 01अतिरिक्त : 13 कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन विकेट पतन : 1-6, 2-72, 3-73, 4-118, 5-130, 6-171, 7-176, 8-179गेंदबाजी : शकील अहमद 3-0-33-0शाह फैसल 4-1-23-2मोहम्मद नदीम 1-0-19-0जितेन रामानंदी 4-0-33-2समय श्रीवास्तव 2-0-23-0जिक्रिया इस्लाम 3-0-23-0आमिर कलीम 3-0-31-2  asia cup 2025 india squad | IND vs OMN | cricket analysis 

Advertisment
cricket analysis cricket IND vs OMN asia cup 2025 india squad asia cup 2025
Advertisment
Advertisment