/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/ind-vs-pak-2025-07-30-14-15-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। WCL 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को खेला जाना है। मैच होने से पहले टूर्नामेंट को बड़ा झटका लगा है। सेमीफाइनल मैच से पहले स्पॉन्सर कपंनी ने इस लीग से खुद को अलग कर लिया है। स्पॉन्सर कंपनी ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लिया है। उनका कहना है कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। ऐसी स्थिति में भारत- पाकिस्तान मैच पर संशय बना हुआ है कि यह मैच होगा कि नहीं। भारत- पाकिस्तान के बीच इससे पहले वाला मैच भी रद्द हो गया था।
EaseMyTrip भारत के साथ खड़ा
EaseMyTrip के को-फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने लिखा, "आपने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।" हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला सेमीफाइनल सिर्फ एक खेल नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते। EaseMyTrip ऐसे किसी भी टूर्नामेंट का समर्थन नहीं करेगा जो आतंकवाद को समर्थन देने वाले देश के साथ रिश्ते सामान्य करने की कोशिश करे। उन्होंने दो टूक कहा, “कुछ बातें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले आता है, व्यापार बाद में।”
भारत-पाकिस्तान का मैच हो चुका है रद्द
इससे पहले 20 जुलाई को भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने WCL 2025 के लीग मुकाबले में पाकिस्तान से खेलने के इनकार कर दिया था। जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद WCL के आयोजकों ने भारतीय फैंस के माफी भी मांगी थी।
लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
ind vs pak