/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/ind-sv-pak-asia-cup-2025-08-21-17-24-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारत-पाक मैच को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने तय किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तानी टीम को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा भारत पाक के साथ द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलेगा। हालांकि, एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें साथ में खेल सकती है। इस बात की जानकारी गुरुवार को सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से प्राप्त हुई है।
"In so far as bilateral sports events in each other's country are concerned, Indian teams will not be participating in competitions in Pakistan. Nor will we permit Pakistani teams to play in India": Ministry of Youth and Affairs, Govt of India pic.twitter.com/s1P0b1AbTT
— ANI (@ANI) August 21, 2025
14 सितम्बर को भारत-पाक मुकाबला
इस फैसले के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अब केवल एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में ही देखने को मिलेगा। आगामी एशिया कप 2025 में दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा और इसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी।
This is such a sorry excuse to allow India Pak match in the upcoming Asia Cup. What a letdown by the Sports Ministry pic.twitter.com/cKY4BdDnh4
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 21, 2025
भारत-पाक मैच पर प्रियंका चतुर्वेदी का तंज
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार और खेल मंत्रालय पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस फैसले को कमजोर और निराशाजनक बताया है। अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, "एशिया कप में भारत-पाक मैच की इजाजत देने के लिए यह बेहद कमजोर और अफसोसजनक बहाना है। खेल मंत्रालय की ओर से यह एक बहुत बड़ी निराशा है।" अब इसी फैसले पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रियंका चतुर्वेदी का बयान इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस और भी तेज हो सकती है।
Highlighting my letter to the Union Sports Minister once again today.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 21, 2025
Simple question to the @BCCI and those who’ll play pak:
• is this game above those who lost their lives in the Pahalgham attack?
• is this game above the sacrifice of our Jawans?
When the PM says blood and… https://t.co/ZapN1F1CWG
भारत-पाक मैच को लेकर बोले आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय खेल मंत्री को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए बीसीसीआई से सवाल किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज एक बार फिर केंद्रीय खेल मंत्री को लिखे अपने पत्र पर प्रकाश डाल रहा हूं। बीसीसीआई और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने वालों से मेरा सीधा सवाल है। क्या यह खेल पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों और हमारे जवानों के बलिदान से ऊपर है? प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो बीसीसीआई की कमाई और भारतीयों का खून एक साथ क्यों बहेगा?"
कई पूर्व भारतीय दिग्गजों ने जताया था एतराज
पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरा मानना है कि अगर किसी देश के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं, तो उनके साथ न ही व्यापार और न ही क्रिकेट होना चाहिए। एक तरफ हमारे फौजी भाई अपनी शहादत दे रहे हैं। दूसरी ओर अगर हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलते हैं, तो यह ठीक नहीं है।" भज्जी ने स्पष्ट किया है कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है, लेकिन अंतिम फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार का होता है। उनके अलावा केदार जाधव ने भी भारत-पाक मैच को लेकर आपत्ति जताई थी।
ind vs pak | asia cup 2025 harbhajan singh