Advertisment

ODI कप्‍तान के लिए गिल नहीं ये खिलाड़ी है BCCI की पहली पसंद, Asia Cup के बाद हो सकता है फैसला

Shreyas Iyer वनडे टीम की कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। BCCI उन्हें 2027 वर्ल्ड कप से पहले लीडर बना सकता है। गिल के वर्कलोड और रोहित-विराट के संभावित संन्यास को ध्यान में रखते हुए यह फैसला एशिया कप के बाद लिया जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
Shreyas iyer likely new odi captain of indian cricket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।एशिया कप के लिए टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल को टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद इस बात की चर्चा तेज होने लगी कि गिल को सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया जा सकता है। लेकिन एकदिवसीय टीम की कप्‍तानी को लेकर एक अलग ही खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई वनडे में गिल की जगह श्रेयस को कप्‍तान बनाने पर विचार कर रहा है।

Reports: Shreyas Iyer joins India's white-ball 'captaincy' race

श्रेयस अय्यर वनडे टीम की कप्तानी की दौड़ में

श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन 50 ओवर के फॉर्मेट में बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा, अय्यर को लीडरशिप का अच्छा अनुभव भी है। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और घरेलू क्रिकेट में भी कई बार टीम की कमान संभाल चुके हैं। इन्हीं नेतृत्व गुणों को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें वनडे टीम की कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहा है।

I Told Shreyas To Shut Outside Noise' - Rediff.com

गिल का वर्कलोड हो सकता है कारण

Advertisment

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुभमन गिल उप-कप्तान थे। लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, वह फैसला उस समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया गया था। मौजूदा समय में क्रिकेट का शेड्यूल इतना व्यस्त है कि कोई भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में लगातार कप्तानी निभा पाना मुश्किल हो गया है। 

How Shubman Gill's Test captaincy is linked to legacy- The Week

सूत्रों ने बताया कि इसी वजह से गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि टी20 टीम में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है ताकि भविष्य में उन्हें इस फॉर्मेट के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके। दूसरी ओर, वनडे टीम की कप्तानी फिलहाल रोहित शर्मा के पास है, जो अब 38 वर्ष के हो चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई आगामी रणनीति के तहत नई लीडरशिप तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

एशिया कप के बाद हो सकता है फैसला 

Advertisment

रोहित शर्मा भले ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा रखते हों, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज उनके और विराट कोहली दोनों के लिए आखिरी साबित हो सकती है। इन दोनों दिग्गजों ने पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वे वनडे क्रिकेट को लेकर क्या फैसला करते हैं। जब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र से पूछा गया कि क्या श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही टीम की कमान संभालेंगे, तो उन्होंने कहा कि इस विषय में कोई भी अंतिम निर्णय एशिया कप के बाद होने वाली बैठक में लिया जाएगा। बैठक में रोहित और विराट से बातचीत कर उनके भविष्य के फैसलों के आधार पर रणनीति तय की जाएगी।

Cricket's World Cup Starts Amid Uncertainty For Maligned ODI Format

2027 वर्ल्‍डकप पर बोर्ड की नजर 

सूत्र ने यह भी स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा अपने भविष्य को लेकर क्या निर्णय लेते हैं, इसी पर यह निर्भर करेगा कि श्रेयस अय्यर कब से टीम की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि इतना तय है कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट श्रेयस को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के लीडर के रूप में देख रहा है। अभी सबकी नजरें रोहित और विराट के फैसले पर टिकी हैं, जो भारतीय वनडे क्रिकेट के अगले नेतृत्व की दिशा तय करेंगे।

asia cup 2025 | Shreyas Iyer | Shubman Gill 

Shreyas Iyer Shubman Gill asia cup 2025
Advertisment
Advertisment