/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/shreyas-iyer-likely-new-odi-captain-of-indian-cricket-2025-08-21-11-17-21.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।एशिया कप के लिए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद इस बात की चर्चा तेज होने लगी कि गिल को सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन एकदिवसीय टीम की कप्तानी को लेकर एक अलग ही खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई वनडे में गिल की जगह श्रेयस को कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है।
श्रेयस अय्यर वनडे टीम की कप्तानी की दौड़ में
श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन 50 ओवर के फॉर्मेट में बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा, अय्यर को लीडरशिप का अच्छा अनुभव भी है। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और घरेलू क्रिकेट में भी कई बार टीम की कमान संभाल चुके हैं। इन्हीं नेतृत्व गुणों को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें वनडे टीम की कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहा है।
गिल का वर्कलोड हो सकता है कारण
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुभमन गिल उप-कप्तान थे। लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, वह फैसला उस समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया गया था। मौजूदा समय में क्रिकेट का शेड्यूल इतना व्यस्त है कि कोई भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में लगातार कप्तानी निभा पाना मुश्किल हो गया है।
सूत्रों ने बताया कि इसी वजह से गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि टी20 टीम में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है ताकि भविष्य में उन्हें इस फॉर्मेट के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके। दूसरी ओर, वनडे टीम की कप्तानी फिलहाल रोहित शर्मा के पास है, जो अब 38 वर्ष के हो चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई आगामी रणनीति के तहत नई लीडरशिप तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
एशिया कप के बाद हो सकता है फैसला
रोहित शर्मा भले ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा रखते हों, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज उनके और विराट कोहली दोनों के लिए आखिरी साबित हो सकती है। इन दोनों दिग्गजों ने पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वे वनडे क्रिकेट को लेकर क्या फैसला करते हैं। जब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र से पूछा गया कि क्या श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही टीम की कमान संभालेंगे, तो उन्होंने कहा कि इस विषय में कोई भी अंतिम निर्णय एशिया कप के बाद होने वाली बैठक में लिया जाएगा। बैठक में रोहित और विराट से बातचीत कर उनके भविष्य के फैसलों के आधार पर रणनीति तय की जाएगी।
2027 वर्ल्डकप पर बोर्ड की नजर
सूत्र ने यह भी स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा अपने भविष्य को लेकर क्या निर्णय लेते हैं, इसी पर यह निर्भर करेगा कि श्रेयस अय्यर कब से टीम की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि इतना तय है कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट श्रेयस को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के लीडर के रूप में देख रहा है। अभी सबकी नजरें रोहित और विराट के फैसले पर टिकी हैं, जो भारतीय वनडे क्रिकेट के अगले नेतृत्व की दिशा तय करेंगे।
asia cup 2025 | Shreyas Iyer | Shubman Gill