Advertisment

रायपुर में Gautam Gambhir युवा खिलाड़ियों को देंगे ट्रेनिंग, 22 मार्च से करा सकेंगे रजिस्‍ट्रेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच गौतम गंभीर छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में युवाओं को ट्रेनिंग देते हुए नजर आएंगे। इसके लिए अप्रैत और मई में एक क्रिकेट मास्टरक्लास और ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
Gautam Gambhir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच गौतम गंभीर छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में युवाओं को ट्रेनिंग देते हुए नजर आएंगे। इसके लिए अप्रेल और मई में एक क्रिकेट मास्टरक्लास और ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। इस विशेष ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ी ट्रेनिंग ले सकेंगे। 

कई पूर्व खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

यह ट्रेनिंग कैम्‍प एकाना और अरण्या के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसमें मयंक सिद्दाना (दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच) और अतुल रानाडे (भारत ‘सी’ के पूर्व फील्डिंग कोच) जैसे अनुभवी कोच भी शामिल होंगे।

यह भी देखें : IPL 2025 : लखनऊ के कप्‍तान Rishabh Pant ने कप्‍तानी को बताया चैलेंजिंग

रायपुर में पहली बार ट्रेनिंग कैम्‍प

ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय टीम के मुख्‍य कोच रायपुर में कोई क्रिकेट ट्रेनिंग सेशन आयोजित कर रहे हैं। राज्य में पिछले कुछ समय से क्रिकेट के प्रति अधिक जुनून देखने को मिला है। रायपुर में इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग के आयोजन के बाद लोगों में गजब का उत्‍साह है। 

इंडिया मास्‍टर्स लीग ने वेस्‍टइंडीज को 6 विकेट से हराया

Advertisment

इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग में इंडिया मास्‍टर्स लीग में वेस्‍टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। इस टूर्नामेंट में इंडिया की कप्‍तानी सचिन तेंदुलकर ने की थी जबकि वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान ब्रायन लारा थे। फाइनल मुकाबला रायपुर के हराकर एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। 

22 और 23 मार्च को होगा कैंप के लिए ट्रायल

युवा खिलाडियों के पास गौतम गंभीर से ट्रेनिंग लेने का सुनहरा मौका है। शिविर में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों को 22 और 23 मार्च को रायपुर के अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड में ट्रायल से गुजरना होगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ी अप्रैल और मई में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर की फीस 16 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए 12,500 रुपये और 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए 9,000 रुपये है। ट्रेन्‍ड खिलाडियों को सट्रिफिकेट दिया जाएगा। 

Advertisment
Advertisment