/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/smariti-mandhata10-2025-09-20-22-02-38.jpg)
स्मृति मांधना ने शनिवार को कई रिकॉर्ड बनाए>
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां शृंखला के निर्णायक तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय मैच में भारत को 43 रन से हराकर तीन मैच की शृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में ऐतिहासिक शतक जड़ा, उन्होंने विराट कोहली का 52 गेंदों पर शतक बनाने का रिकार्ड तोड़ दिया।
भारतीय टीम ने 47 ओवर में 369 रन बनाए
413 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 47 ओवर में 369 रन बनाकर 43 रन से मैच हार गई। दोनों टीमों ने वनडे मैच में 781 रन बनाए, जो महिला वनडे में अब तक एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकार्ड है। महिला वनडे विश्व कप 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी। जहां पर पहले 2 मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर था। सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 412 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा।
स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक शतक जड़ा
वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर नजर आ रहा था। ऐसे में सभी की नजरें तीसरे और आखिरी मुकाबले पर थी। जहां पर एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 47.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 412 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक शतक जड़ा। जिसके बाद भी टीम इंडिया मैच 43 रनों से हार गई। महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले टीम इंडिया ये सीरीज 2-1 से हार गई।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने 18 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने भी 68 गेंदों में 81 रन जोड़े। सुपरस्टार एलिस पेरी ने भी 68 रनों की पारी खेली। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरी स्टार बेथ मूनी ने सिर्फ 75 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली। जिसमें 23 चौके और 1 छक्का भी शामिल था।
एश्ले गार्डनर ने भी 24 गेंदों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 412 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं अंरुधति रेड्डी ने भी 3 विकेट हासिल किया. हालांकि इस दौरान सभी भारतीय गेंदबाज बेहद महंगी साबित हुईं।
तीसरे वनडे का स्कोर
भारत पारी : प्रतिका रावल का मूनी बो गार्थ 10 स्मृति मंधाना का गार्डनर बो हैरिस 125 हरलीन देयोल का मूनी बो शूट 11 हरमनप्रीत कौर पगबाधा बो गार्थ 52 दीप्ति शर्मा का नोट बो मैकग्रा 72 रिचा घोष रन आउट 6 राधा यादव का वोल बो वेयरहैम 18 अरूंधति रेड्डी पगबाधा बो गार्डनर 10 स्नेह राणा का हीली बो शूट 35 क्रांति गौड़ नाबाद 8 रेणुका सिंह का वोल बो गार्थ 2 अतिरिक्त : 20 रन कुल योग : 47 ओवर में 369 रन विकेट पतन : 1-32, 2-85 , 3-206 , 4-216 , 5-231, 6-261 , 7-289 , 8-354 , 9-364 गेंदबाजी : शूट 7 1 53 2 गार्थ 9 1 69 3 गार्डनर 8 0 80 1 मैकग्रा 7 0 44 1 किंग 7 0 60 0 हैरिस 2 0 20 1 वेयरहैम 7 0 42 1 Smriti Mandhana century | Smriti Mandhana ODI hundred | Smriti Mandhana | cricket | cricket analysis