Advertisment

"तू कब से बाप बन गया?...'' जब फ्लाइट में ही अफरीदी से भिड़ गए Irfan Pathan, जानें फिर क्‍या हुआ?

Irfan Pathan ने 2006 में पाकिस्तान दौरे के दौरान Shahid Afridi से फ्लाइट में हुई तीखी बहस का खुलासा किया। अफरीदी ने बाल बिगाड़े और 'बच्चा' कहा, जिस पर पठान ने करारा जवाब दिया। बातचीत गर्मा गई और पूरी फ्लाइट में सन्नाटा छा गया

author-image
Suraj Kumar
Irfan pathan and shahid afridi fight  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने हाल ही में शाहिद अफरीदी के साथ हुई एक जबरदस्त जुबानी जंग का किस्सा साझा किया है। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कई यादगार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से सबसे चर्चित 2007 का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल है, जहां इरफान पठान ने अफरीदी को गोल्डन डक पर आउट किया था। पठान का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने सभी फॉर्मेट में मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ कुल 67 विकेट लिए और 807 रन बनाए, जिनमें एक यादगार शतक और हैट्रिक भी शामिल है।

इस बात को लेकर हुई थी बहस 

इरफान ने इस बातचीत को याद करते हुए बताया कि यह घटना 2006 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान हुई थी। दोनों टीमें कराची से लाहौर के लिए एक ही फ्लाइट में सफर कर रही थीं। इसी दौरान पठान और अफरीदी के बीच तीखी बहस शुरू हुई। इरफान ने बताया कि अफरीदी ने उनके बाल पकड़कर उन्हें ‘बच्चा’ कहकर ताना मारा था। पठान ने इसका जवाब देते हुए कहा, "तू कब से बाप बन गया? बच्चों जैसी हरकतें बंद कर।" इस जवाब के बाद दोनों के बीच बहस और भी बढ़ गई।

''क्‍या यह कुत्‍ते का मांस खाता है?''

इरफान ने बताया कि इस दौरान उनके साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक भी थे। पठान ने उनसे पूछा कि यहां किस तरह का मांस मिलता है, तो उन्होंने कुछ जवाब दिए। फिर पठान ने मजाकिया अंदाज में पूछा, "क्या यहां कुत्ते का मांस मिलता है?" इस पर पठान खुद गुस्सा हो गए। अफरीदी उनकी बात सुनकर भड़क गया और उनकी आंखें लाल हो गईं, लेकिन वह कुछ जवाब नहीं दे पाया। पठान ने कहा कि पूरा फ्लाइट एकदम शांत हो गया था, और अफरीदी के पास कोई जवाब नहीं था। अगर वह कुछ बोलते तो पठान उन्हें कहते कि फिर तुम भौंक रहे हो।

मैदान के बाहर कई बार हुई नोंकझोंक 

इरफान पठान ने इस घटना को अपनी कड़क प्रतिक्रिया और हिम्मत का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि अफरीदी ने जो कुछ भी कहा, वह उनकी दोस्ती में नहीं था, बल्कि एक बदजुबानी थी। इस पूरी घटना ने दोनों खिलाड़ियों के बीच की प्रतिस्पर्धा और तनाव को उजागर किया, लेकिन साथ ही यह भी दिखाया कि मैदान के बाहर भी खेल भावना के नाम पर ऐसी नोकझोंक होती रहती है।

Advertisment

cricket controversy | Irfan Pathan and shahid afridi fight | indian cricket

indian cricket Irfan Pathan and shahid afridi fight cricket controversy
Advertisment
Advertisment