/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/ind-vs-pak-in-asia-cup-2025-08-14-12-44-01.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा रोमांचक होता है। एशिया कप 2016 में दोनों के बीच एक ऐसा ही मैच खेला गया, जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गई। मैच पल-पल करवट बदल रहा था। टी-20 फार्मेट में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य रखा, जो टीम इंडिया को मुश्किल लग रहा था। सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश के मीरपुर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने 49 रनों की धैर्यपूर्ण खेली।
भारतीय गेंदबाजी के सामने पड़ोसी हुए फेल
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाही में खेले गए इस मैच में भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को फैसला किया। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने गेंदबाजी को मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले ही ओवर में मोहम्मद हफीज के रुप में भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद पाकिस्तान को एक के बाद झटके लगते रहे। पाकिस्तानी टीम 17.3 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो चुकी थी। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी ही दहाई का अंक पार कर पाए। इस मैच में सरफराज अहमद ने सबसे अधिक 25 रनों की पारी खेली। कप्तान शाहिद अफरीदी 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 3 और जडेजा ने 2 विकेट लिए, जबकि आशीष नेहरा, बुमराह और युवराज सिंह को एक-एक विकेट मिला।
विराट कोहली ने लगाई भारत की नैया पार
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे सलामी बल्लेबाज के रुप में मैदान पर उतरे और उनके सामने थे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर। आमिर ने पहले ही ओवर में अपनी गेंदबाजी को जादू दिखाते हुए दोनों ओपनर को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया। 8 तक आते-आते भारत के 3 विकेट गिर चुके थे। यह मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था। फिर युवराज सिंह और विराट कोहली के बीच 68 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी हुई। कोहली ने मुश्किल हालातों में 51 गेंदों में 49 रनों की टिकाऊ पारी खेली। भारत ने सांसे रोक देने वाले मैच में 84 रन का लक्ष्य 17 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ind vs pak | asia cup 2025