Advertisment

Asia Cup में टीम इंडिया को 84 रन लक्ष्‍य पड़ा भारी, Virat ने पाकिस्‍तान के मुंह से ऐसे छीनी जीत

IND vs PAK in Asia Cup: एशिया कप 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए। कोहली की 49 रनों की संयमित पारी ने भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई।

author-image
Suraj Kumar
IND vs PAK in Asia Cup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा रोमांचक होता है। एशिया कप 2016 में दोनों के बीच एक ऐसा ही मैच खेला गया, जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गई। मैच पल-पल करवट बदल रहा था। टी-20 फार्मेट में खेले गए इस मैच में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्‍य रखा, जो टीम इंडिया को मुश्किल लग रहा था। सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्‍लादेश के मीरपुर स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने 49 रनों की धैर्यपूर्ण खेली। 

Virat Kohli and Yuvraj Singh shared a 68-run stand, India v Pakistan, Asia Cup, Mirpur, February 27, 2016

भारतीय गेंदबाजी के सामने पड़ोसी हुए फेल 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाही में खेले गए इस मैच में भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को फैसला किया। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने गेंदबाजी को मोर्चा संभाला। उन्‍होंने पहले ही ओवर में मोहम्‍मद हफीज के रुप में भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद पाकिस्‍तान को एक के बाद झटके लगते रहे। पाकिस्‍तानी टीम 17.3 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो चुकी थी। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी ही दहाई का अंक पार कर पाए। इस मैच में सरफराज अहमद ने सबसे अधिक 25 रनों की पारी खेली। कप्‍तान शाहिद अफरीदी 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 3 और जडेजा ने 2 विकेट लिए, जबकि आशीष नेहरा, बुमराह और युवराज सिंह को एक-एक विकेट मिला। 

Virat Kohli made a match-winning 49, India v Pakistan, Asia Cup, Mirpur, February 27, 2016

विराट कोहली ने लगाई भारत की नैया पार 

Advertisment

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और अजिंक्‍या रहाणे सलामी बल्‍लेबाज के रुप में मैदान पर उतरे और उनके सामने थे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर। आमिर ने पहले ही ओवर में अपनी गेंदबाजी को जादू दिखाते हुए दोनों ओपनर को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया। 8 तक आते-आते भारत के 3 विकेट गिर चुके थे। यह मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था। फिर युवराज सिंह और विराट कोहली के बीच 68 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी हुई। कोहली ने मुश्किल हालातों में 51 गेंदों में 49 रनों की टिकाऊ पारी खेली। भारत ने सांसे रोक देने वाले मैच में 84 रन का लक्ष्‍य 17 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ind vs pak | asia cup 2025

Virat ind vs pak asia cup 2025
Advertisment
Advertisment