Advertisment

जस्सी जैसा कोई नहीं! Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 अपने कमाल की गेंदबाजी के बलबूते आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया है। वे भारत के लिए ये अवार्ड जीतने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

author-image
Manish Tilokani
JASPREET BUMRAH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Jasprit Bumrah Won The ICC Test Cricketer Of The Year Award: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी अवार्ड्स 2024 के तहत आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। बुमराह ने नोमिनीस, कामिंडु मेंडिस, जो रूट और हैरी ब्रुक को हराकर यह अवार्ड जीता है। जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 का समापन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया था। उन्होंने 13 मैचों की 26 पारियों में 14.92 की शानदार औसत से 71 विकेट लिए और 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन है, जिन्होंने ने 11 मैचों की 21 पारियों में 22.15 की औसत के साथ 52 झटके। आकड़े भी यही बताते हैं कि, कोई जसप्रीत बुमराह के आस-पास भी नहीं है। बड़े-बड़े लेजेंडस भी बुमराह को मौजूदा समय का बेस्ट गेंदबाज मानते है।  

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास 

जसप्रीत बुमराह को साल 2024 के लिए 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है'। दिग्गज तेज गेंदबाज ने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड पर भारत की 4-1 टेस्ट सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुल मिलाकर, बुमराह ने 2024 में 13 टेस्ट में 71 विकेट लिए। खास बात यह रही कि बुमराह ने कुल 357 ओवर फेंके और 14.92 की बेहतरीन औसत के साथ गेंदबाजी की। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट भी 30.16 रहा जो 2024 के सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है, जिन्होंने 25 से अधिक विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले इतिहास के पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला ये खास सम्मान

भारत की तरफ से पहली बार राहुल द्रविड़ को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खास अवार्ड मिला था। उन्होंने 2004 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।  उसके बाद 2009 में गौतम गंभीर, 2010 में वीरेंद्र सहवाग, 2016 में रविचंद्रन अश्विन, 2018 में विराट कोहली और अब 2024 में जसप्रीत बुमराह ने इस अवार्ड को अपने नाम किया है। 

Advertisment
Advertisment