/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/Jasprit bumrah -16d2aaa8.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया है कि कप्तानी का ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने खुद नेतृत्व की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था। इंग्लैंड दौरे से पहले SKY Sports पर दिनेश कार्तिक से बातचीत में बुमराह ने यह बात कही।
"कप्तानी को लेकर कोई विवाद नहीं था"
बुमराह ने कहा, "मैंने खुद BCCI और चयनकर्ताओं से कहा था कि मैं कप्तानी नहीं चाहता। इसमें कोई ड्रामा या हेडलाइन वाली बात नहीं है कि मुझे हटाया गया या मुझे नजरअंदाज़ किया गया। ये पूरी तरह से मेरा खुद का फैसला था।" रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बुमराह को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाए जाने की पैरवी की थी, लेकिन बुमराह ने अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी नहीं लेने का फैसला किया।
Jasprit Bumrah: "I love cricket more than captaincy."
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) June 17, 2025
Many people will question his fitness for missing the Champions Trophy but they'll never praise him for winning the T20 Wc for india. They just use him for their engagement. pic.twitter.com/khMOrOT34X
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लिया फैसला
बुमराह ने बताया कि उन्होंने यह निर्णय अपने वर्कलोड और फिटनेस को ध्यान में रखकर लिया है। "मैंने रोहित और कोहली के रिटायरमेंट से पहले ही बोर्ड को बता दिया था कि मेरी पीठ की सर्जरी के बाद मुझे लंबी अवधि तक लगातार खेलते रहना आसान नहीं होगा। मैंने सर्जन से भी सलाह ली और माना कि मुझे स्मार्ट रहकर अपने करियर को लंबा खींचना है। इसलिए मैंने साफ कह दिया कि मैं लीडरशिप रोल नहीं निभाना चाहता," उन्होंने कहा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए फिट
बुमराह ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा, "मैं कम से कम तीन टेस्ट खेलने का लक्ष्य लेकर चल रहा हूं। फिलहाल योजना यही है। पहले मैच के लिए तैयार हूं, आगे देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।" भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
ind vs eng