/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/6V4NwnTc2EV8xIkuHIK4.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। टीम इंडिया अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। क्रिकेट प्रेमियों के मन में इस सीरीज के लिए गजब का उत्साह है। आपको बता दें कि फैंस इस सीरीज के सारे मैच फोन पर ही देख सकेंगे। इसके लिए जियोहॉटस्टार ने डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीद लिए हैं, जबकि टेलीविजन राइट्स सोनी टीवी के पास हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, जियो और स्टार ने 1 महीने के अंदर सोनी के साथ यह डील साइन की।
🚨 ENGLAND TOUR ON JIOHOTSTAR. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2025
- JioHotstar has bagged the digital rights for the 5 match Test series between India and England. pic.twitter.com/2a4EkKZ62L
जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे टेस्ट सीरीज
भारत 2026 में इंग्लैंड के दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इन सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण OTT प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा और हॉटस्टार पर किया जाएगा। इससे पहले सोनी टीवी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 2031 तक के लिए खरीद लिए थे। इसके तहत इंग्लैंड में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारतीय दर्शक सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे। जियो, स्टार और सोनी के बीच हुई इस नई डील में ECB की भूमिका भी अहम रही है।
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/y2cnQoWIpq
अगस्त तक चलेगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट होगा।