नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। टीम इंडिया अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। क्रिकेट प्रेमियों के मन में इस सीरीज के लिए गजब का उत्साह है। आपको बता दें कि फैंस इस सीरीज के सारे मैच फोन पर ही देख सकेंगे। इसके लिए जियोहॉटस्टार ने डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीद लिए हैं, जबकि टेलीविजन राइट्स सोनी टीवी के पास हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, जियो और स्टार ने 1 महीने के अंदर सोनी के साथ यह डील साइन की।
जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे टेस्ट सीरीज
भारत 2026 में इंग्लैंड के दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इन सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण OTT प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा और हॉटस्टार पर किया जाएगा। इससे पहले सोनी टीवी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 2031 तक के लिए खरीद लिए थे। इसके तहत इंग्लैंड में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारतीय दर्शक सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे। जियो, स्टार और सोनी के बीच हुई इस नई डील में ECB की भूमिका भी अहम रही है।
अगस्त तक चलेगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट होगा।