नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस दूसरे टी20 मैच में वुड ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऐसा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बने
ल्यूक वुड ने वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुईस को एलबीडब्ल्यू आउट कर टी20I में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। वुड की लेट स्विंग होती यॉर्कर पर लुईस पूरी तरह चकमा खा गए और पैड्स के सामने फंस गए। वुड से पहले इंग्लैंड के लिए स्टीवन फिन (2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) और डेविड विली (2017 में दक्षिण अफ्रीका और 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) ने यह कारनामा किया था। अब ल्यूक वुड ने 2025 में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
टी20I में इंग्लैंड के लिए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज:
स्टीवन फिन - 2012, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
डेविड विली - 2017, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
डेविड विली - 2019, वेस्टइंडीज के खिलाफ
ल्यूक वुड - 2025, वेस्टइंडीज के खिलाफ
इंग्लैंड ने चार विकेट से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय रन रेट 11 से ऊपर चला गया था। लेकिन जोस बटलर (47 रन), जैकब बेथेल (26 रन) और टॉम बैंटन (नाबाद 30 रन) ने शानदार पारियां खेलीं। टॉम बैंटन और जैकब बेथेल ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों में 56 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज भी जीत ली।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शेर्फ़ेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, आकेल होसेन, गुडकश मोटी, अल्जारी जोसेफ
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जोस बटलर (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, विल जैक्स, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, ल्यूक वुड
ल्यूक वुड की इस गेंदबाजी ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई और वेस्टइंडीज पर दबाव बना दिया।