/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/ind-vs-eng-test-3-2025-07-26-10-44-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। टीम ने 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाने वाली पिच पर इंग्लैंड अभी भी डटा हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर इंग्लैंड 200+ की लीड हासिल कर लेता है, तो भारत के लिए परिस्थिति गंभीर हो सकती है। कप्तान बेन स्टोक्स 77 और डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं। रिटायर्ड हर्ट होने के बाद मैदान पर वापस आए बेन स्टोक्स शानदार लय में नजर आ रहे हैं। टीम के अभी भी तीन विकेट शेष हैं। ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड टीम इस मैच में 250 की लीड लेगी। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। वैसे भी ओल्ड ट्रफर्ड की पिच पर चौथी पारी में भारत के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
गेंदबाजों ने किया निराश
इंग्लैंड टीम ने 4 से अधिक के रन रेट से रन बनाते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। यह प्रदर्शन पिछले 10 वर्षों में भारत के खिलाफ किसी ओवरसीज टेस्ट में विपक्षी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इससे पहले जनवरी 2015 में आखिरी बार किसी SENA देश (South Africa, England, New Zealand, Australia) ने भारत के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए थे। लेकिन इस मैच में इंग्लैंड ने उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार 150 रन की पारी खेली। बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ओपनर जैक क्रॉली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए 84 रन बनाए। भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर के साथ उतरी। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी हैं। हालांकि ये सभी गेंदबाज फीके साबित हुए। भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया है।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy