Advertisment

114 गेंदों में दोहरा शतक जड़ने वाले N Jagadeesan को मिल सकता है Rishabh Pant की जगह टीम इंडिया में मौका

मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण नहीं खेलेंगे, उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे। बीसीसीआई ने पंत की अनुपस्थिति में एन. जगदीशन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने के संकेत दिए हैं।

author-image
Suraj Kumar
rishabh pant replacement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में विकेट कीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत टीम के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे। पंत के अंगूंठे में फ्रेक्‍चर है, जिसके कारण वह मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। अब ऋषभ पंत की जगह अन्‍य खिलाड़ी को रिप्‍लेसमेंट के तौर पर ओवल टेस्‍ट के लिए शामिल किया जा  सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके एन जगदीशन को ऋषभ की जगह मिल सकती है। तमिलनाडु के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्‍लेबाज को टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। 

जगदीशन का क्रिकेट करियर 

नारायण जगदीशन पिछले कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेलते आ रहे हैं, लेकिन बीते 2–3 सीजन में उन्होंने हर प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अब तक तमिलनाडु के लिए 52 मैचों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात यह है कि उन्होंने एक बार 321 रन की तिहरी शतकीय पारी भी खेली है।

वनडे में विस्फोटक अंदाज और वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisment

जगदीशन की असली चमक पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में देखने को मिली है। 2022 की विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने सिर्फ 141 गेंदों में 277 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। मात्र 114 गेंदों में दोहरा शतक पूरा करते हुए उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इतना ही नहीं, जगदीशन ने लगातार 5 लिस्ट-ए मैचों में शतक लगाकर एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया, जो उन्हें वनडे प्रारूप में बेहद खास बनाता है।

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 358 रन 

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रनों का स्‍कारे खड़ा किया। जायसवाल, साई सुदर्शन और पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। मैच के दौरान रिटायर्ड हर्ट होने वाले पंत ने 54 रन बनाए। उन्‍होंने 37 रनों के स्‍कोर से आगे बढ़ते हुए 17 रन जोड़े। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने पांच विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में तीसरे दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड 2 विकेट खोकर 225 बना चुका है। सलामी बल्‍लेबाज जैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (94) ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनती जा रही इस साझेदारी को रविंद्र जडेजा ने तोड़ा। जो रूट  11 और ओली पोप 20 रन बनाकर नाबाद हैं।

Advertisment

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment