/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/saorav-ganguly-2025-08-05-10-23-57.jpg)
कोलकाता,आईएएनएस।टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें मैच को छह रन से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत ने पांच मुकाबलों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस जीत से बेहद खुश हैं। उन्हें पहले से ही उम्मीद थी कि टीम इंडिया निर्णायक मैच अपने नाम करेगी। सौरव गांगुली ने पत्रकारों से कहा, "जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ, तो मेरे दिमाग में यही था कि भारत ही जीतेगा। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो शानदार थी। भारतीय टीम में काफी टैलेंट है। यह युवा टीम शानदार है।"
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_w_1280,q_80/lsci/db/PICTURES/CMS/404700/404710-809560.jpg)
जीत का श्रेय जायसवाल को- मोहम्मद कैफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 'आईएएनएस' से कहा, "अगर जायसवाल शतक नहीं जड़ते, तो स्कोरबोर्ड पर डिफेंड करने के लिए रन नहीं होते। वह अग्रेसिव बल्लेबाज हैं, लेकिन इस पारी में शांत नजर आए। इस जीत का श्रेय जायसवाल को भी जाता हैं। उनके शतक की वजह से ही टीम इतने स्कोर तक पहुंच पाई। यह बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे मुश्किल पिच थी।" कैफ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ में कहा, "उन्होंने शेरों वाला जिगरा दिखाया है। उन्होंने बताया कि वह थकेंगे नहीं। उन्होंने एक छोर पकड़ा और लगातार गेंदबाजी करते गए। सिराज ने युवाओं के लिए उदाहरण पेश किया है।" कैफ ने गिल की तारीफ करते हुए कहा, "शुभमन गिल बतौर कप्तान बहुत जल्दी सीख रहे हैं। उन्हें बराबरी के लिए यह टेस्ट जीतना ही था। इस मैच में वह बेहद शांत थे।"
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_w_1280,q_80/lsci/db/PICTURES/CMS/404700/404707-362676.jpg)
पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 224 रन
केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए। भारत की ओर से करुण नायर ने 57 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम के लिए गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली। हैरी ब्रूक ने 53 रन का पारी खेली। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पारी में चार-चार विकेट अपने नाम किए।
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_w_1280,q_80/lsci/db/PICTURES/CMS/404700/404704-111242.jpg)
इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 374 रन का लक्ष्य
भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट दिया। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ते हुए 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन टीम के खाते में जोड़े। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन की पारियां खेलीं। टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 367 रन पर सिमट गई। जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) ने शतक जड़ते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन अंतिम दिन टीम लड़खड़ा गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट चटकाए।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us