Advertisment

अच्‍छे प्रदर्शन का दिया ये ईनाम, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सिराज Asia Cup से भी बाहर

एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया, जिस पर हरभजन सिंह ने नाराजगी जताई। चयनकर्ताओं ने सिराज को आराम देने बात कही।

author-image
Suraj Kumar
mohammed siraj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। बीसीसीआई ने मंगलवार को मुम्‍बई स्थित बोर्ड के हेडक्‍वार्टर में 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान किया। इस स्‍क्‍वॉड में कई प्‍लेयर्स को अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद भी जगह नहीं मिली। पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने मोहम्‍मद सिराज को टीम में न चुने जाने पर नाराजगी जताई। चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। 

ये चौंकाने वाला फैसला- हरभजन सिंह 

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मेरे हिसाब से मोहम्मद सिराज का नाम भी टीम में होना चाहिए था। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। भले ही उन्होंने इंग्लैंड में ज्यादा गेंदबाजी की हो, लेकिन उन्हें पर्याप्त आराम मिल चुका है। अगर सिराज टीम में होते, तो गेंदबाजी आक्रमण और भी मजबूत नजर आता। वह जो एक्स फैक्टर लाते हैं, वह इस बार मिसिंग है।"

सलेक्‍टर्स ने सिराज को आराम देने की बात कही 

अजित अगरकर की अगुवाई में चयन समिति ने मोहम्मद सिराज को आराम देने का फैसला किया है। सिराज इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज थे और उन्होंने कुल 185.3 ओवर की गेंदबाजी की थी। इससे पहले जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी।

वर्ल्‍ड कप के बाद से टी-20 से बाहर सिराज 

एशिया कप का यह संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 विश्व कप प्रस्तावित है। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। सिराज ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच टी20 विश्व कप 2024 में खेला था और तब से वह टी20 स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं।

asia cup 2025 | mohammed siraj | harbhjan singh latest news

harbhjan singh latest news mohammed siraj asia cup 2025
Advertisment
Advertisment