Advertisment

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल होंगे उपकप्तान, देखें पूरा स्‍क्‍वॉड

चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितम्‍बर से UAE में किया जाएगा। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

author-image
Suraj Kumar
_asia cup 2025  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। BCCI ने चीफ सिलेक्‍टर अजित आगरकर की अगुवाही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा और संजू सैमसन को सौंपी गई है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को जगह मिली है, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की कमान वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव संभालेंगे। फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह टीम का हिस्सा होंगे।आपको बता दें कि एशिया कप में भारत अपना पहला UAE के साथ 10 सितम्‍बर को खेलेगा। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितम्‍बर को पाकिस्‍तान के साथ होगा। यह टूर्नामेंट 9 सितम्‍बर से 28 सितम्‍बर तक UAE में खेला जाएगा। 

कुल 8 टीमें लेंगी भाग 

टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। सभी मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

  • 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
  • 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
  • 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल

Advertisment
  • 20 सितंबर, बी1 बनाम बी2
  • 21 सितंबर, ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
  • 23 सितंबर, ए2 बनाम बी1
  • 24 सितंबर, ए1 बनाम बी2
  • 25 सितंबर, ए2 बनाम बी2
  • 26 सितंबर, ए1 बनाम बी1
  • 28 सितंबर, फाइनल     

भारत करेगा इस टूर्नामेंट की मेजबानी 

एशिया कप 2025 की मेजबानी बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) करेगा, हालांकि मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान ने मौजूदा तनाव को ध्यान में रखते हुए 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। एशिया कप 2025 में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में खेलेंगी, जैसा कि एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के ब्रॉडकास्टर्स के साथ हुए समझौते में तय किया गया है। सुपर सिक्स स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके अतिरिक्त, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो टूर्नामेंट में तीन बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

asia cup 2025 india squad

asia cup 2025 asia cup 2025 india squad
Advertisment
Advertisment