/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/LQ0XGCburDVnSaerLRWB.png)
Rohit Sharma And Ajit Agarkar On Why Karun Nair, Mohammed Siraj, Sanju Samson Were Not Picked In India Squad For Champions Trophy
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम समय रह गया है। शनिवार को हुए भारतीय टीम के सिलेक्शन में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। सिलेक्शन में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला निर्णय चार स्पिनर्स को शामिल करना रहा क्योंकि दुबई में पिच तेज गेंदबाजों को को सपोर्ट करेगी। भारतीय टीम के फैंस को लगता है की मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन और करुण नायर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने सिलेक्ट न हुए खिलाड़ियों पर बात की है।
मोहम्मद सिराज क्यों हुए बाहर
रोहित ने सिराज को टीम में शामिल न करने को लेकर कहा है कि, सिराज शुरुआती ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, मगर गेंद पुरानी होने के बाद सिराज उतने कारगर साबित नहीं हो पाते हैं। साथ ही रोहित ने टीम में शामिल न हो पाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रोहित शर्मा ने टीम में ऐसे गेंदबाजों के टीम में होने की बात कही जो नई गेंद, बीच में और डेथ ओवर्स में, सब जगह अच्छी गेंदबाजी कर सकें।
करुण नायर को क्यों नहीं मिली जगह?
करुण नायर को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, यह मुश्किल था, वो वाकई खास प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका विजय हजारे ट्रॉफी में औसत कमाल का रहा है। हमने इस बारे में बात की, फिलहाल इस टीम में उनकी जगह बनना मुश्किल है। हालांकि अगरकर ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हो या चोटिल हो, तो निश्चित रूप से उसके बारे में चर्चा होगी।
संजू सैमसन पर नहीं हुई चर्चा
भारतीय टीम के सेलेक्शन पर बात करते हुए, ना ही सेलेक्टर अजीत अगरकर और ना ही कप्तान रोहित शर्मा ने संजू को लेकर बात की। संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका में खेली गई टी20 सीरीज में तहलका मचा दिया था और शतक पर शतक जमाए थे। वह इस समय अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन फिर भी उनको नहीं चुना गया। चैंपियंस ट्रॉफी में संजू को जगह ना मिलने से फैंस बहुत ज्यादा नाराज हैं। इसी बीच खबर आ रही है की संजू को इंडियन टीम में जगह ना मिलने का कारण केरल राज्य क्रिकेट संघ है। लोगों का मानना है की अगर केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने अगर संजू को विजय हजारे ट्र्र्रॉफी टीम में से न हटाया होता तो वह टीम इंडिया में होते। हालांकि अभी इसे लेकर कोई प्रमाण मौजूद नहीं है।