Advertisment

''इसमें खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं...'' पाकिस्‍तान संग मैच को लेकर आलोचनाओं पर भड़के गावस्‍कर

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बहस तेज है। कई लोग मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। वहीं, सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों की आलोचना न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सरकार और बीसीसीआई के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

author-image
Suraj Kumar
sunil gavaskar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।अगले महीने से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा और फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से है, जबकि 14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। इसी मैच को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

पाकिस्‍तान के साथ मैच का हो रहा विरोध 

कुछ लोग इस मुकाबले का विरोध कर रहे हैं और बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। इनका तर्क है कि जब तक "ऑपरेशन सिंदूर" पूरी तरह खत्म नहीं होता, तब तक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना गलत संदेश देगा। इस मुद्दे पर कई पूर्व क्रिकेटर और राजनेता भी अपनी राय रख चुके हैं। हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी और आदित्य ठाकरे जैसे नेता भी इस मैच को रद्द करने की मांग कर चुके हैं।

गावस्‍कर ने किया खिलाड़ियों का बचाव

इस विवाद के बीच कुछ लोग भारतीय खिलाड़ियों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि एशिया कप में खेलने का फैसला खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि बीसीसीआई और भारत सरकार का होता है। सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, "अगर सरकार ने खेलने का निर्णय लिया है तो खिलाड़ियों को दोष देना गलत है। वे सिर्फ अपने बोर्ड और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी असहाय हैं, क्योंकि उन्हें जो आदेश मिलेगा, वे वही करेंगे। अगर सरकार कहेगी कि खेलना है, तो वे खेलेंगे। अगर सरकार मना करेगी, तो बीसीसीआई उस अनुसार कदम उठाएगा।

खेलने को लेकर सरकार लेगी फैसला 

गावस्कर का मानना है कि इस पूरे मामले की जिम्मेदारी सरकार की है और उसी के निर्देशों पर सबकुछ निर्भर करेगा। उन्होंने अपील की कि खिलाड़ियों को लेकर कोई भी व्यक्तिगत टिप्पणी न की जाए क्योंकि वे सिर्फ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, जिससे यह मुकाबला और भी अहम बन गया है।

asia cup 2025 sunil gavaskar

sunil gavaskar asia cup 2025
Advertisment
Advertisment