Advertisment

टी-20 में गिल से कितना आगे हैं जायसवाल? BCCI ने आंकड़े भी नहीं देखे!

एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल न किए जाने से सवाल उठ रहे हैं। टी-20 में शानदार प्रदर्शन और गिल से बेहतर आंकड़ों के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया

author-image
Suraj Kumar
shubmang gill and jayaswal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। बीसीसीआई ने 19 अगस्‍त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्‍क्‍वॉड में एक नाम ने सबको हैरान कर दिया है और वो है यशस्‍वी जायसवाल का नाम। टीम की घोषणा होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि गिल की जगह जायसवाल को ही टीम में मौका दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बात का अनुमान इसलिए भी लगाया जा रहा था कि जायसवाल टी-20 फॉर्मेट में गिल से हर मोर्चे पर आगे हैं। बोर्ड का ये फैसला समझ से परे है। 

गिल से बहुत आगे हैं जायसवाल 

अगर टी- 20 आंकड़ो की बात की जाए तो जायसवाल हर मोर्च पर गिल से आगे नजर आते हैं। गिल ने 23 मैचों में 36 की औसत से 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 164.31 का रहा। उन्‍होंने अब तक 82 चौके और 38 छक्‍के भी लगाए हैं। वहीं, उपकप्‍तान गिल की बात करें, तो उन्‍होंने 21 मैचों में 30 की औसत से 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में गिल का स्‍ट्राइक रेट 139.27 का है, जो काफी औसतन माना जाता है। गिल ने 60 चौके और 22 छक्‍के लगाए हैं। 

शुभमन गिल और यशस्‍वी जायसवाल का आईपीएल रिकॉर्ड 

स्टैट्सयशस्वी जायसवालशुभमन गिल
IPL टीमेंRR GT
मैच67118
पारियां66115
नाबाद पारियां317
रन21663866
सर्वोच्च स्कोर124129
औसत (Average)34.3839.44
स्ट्राइक रेट152.85138.71
शतक (100s)24
अर्धशतक (50s)1526
चौके258372
छक्के92119

सलेक्‍टर्स का फैसला समझ से परे 

टी-20 क्रिकेट में स्‍ट्राइक रेट बहुत अहम मानी जाती है। इस मामले में जायसवाल ओवरऑल टी-20 में बहुत अन्‍तर पैदा करते हैं। जायसवाल टी-20 के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में से एक माने जाते हैं। एशिया जैसे बड़े आयोजन में जायसवाल को बाहर बैठाना समझ से परे है। बीसीसीआई ने गिल को टीम में रखने का फैसला किस आधार पर लिया है, यह कह पाना मुश्किल है। मुख्‍य चयनकर्ता अजित आगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि यशस्‍वी जायसवाल को टीम में न ले पाना दुर्भाग्‍यपूर्ण है। आगरकर ने कहा कि अभिषेक शर्मा थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर लेते हैं, इसलिए उन्‍हें टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता था।  

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

Advertisment
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
Yashasvi Jaiswal | asia cup 2025 india squad | asia cup 20
Shubman Gill asia cup 2025 asia cup 2025 india squad Yashasvi Jaiswal
Advertisment
Advertisment