Advertisment

Virat के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बोलीं Anushka Sharma,  'आपने अलविदा के हर पल को अर्न किया है'

Anushka Sharma ने Virat के रिटायरमेंट पर पोस्‍ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए।

author-image
Suraj Kumar
Anusha sharma on virat kohli
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। भारत की सफेद जर्सी में अब विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे। सोमवार को संन्यास का ऐलान कर विराट कोहली ने दुनिया भर में अपने फैंस को हैरान कर दिया। उनके इस फैसले पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विराट संग एक फोटो शेयर की। इस फोटो में दोनों स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट है। 

Advertisment

 ''मुझे वो आंसू याद रहेंगे...'' अनुष्‍का  

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ''लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे... और वह अटूट प्यार, जो आपने इस खेल को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे। आपको इस सबके बीच आगे बढ़ते देख मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मुझे हमेशा लगता था कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों (टेस्ट फॉर्मेट) में विदा लोगे... लेकिन आपने हमेशा दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा के हर पल को अर्न किया है।''

Advertisment

14 साल बाद कहा टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा 

विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी अपने पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, "14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलने में कुछ खास है। ये एक शांत, लंबा और धैर्य से भरा सफर होता है। ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन अंदर से सही लग रहा है। मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया।"

कोहली ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं कृतज्ञता से भरा हुआ हूं। इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिन्होंने मुझे इस सफर में सराहा। हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा।"

Advertisment

Virat | anushka sharma and virat kohli after match | anushka sharma 

Virat anushka sharma anushka sharma and virat kohli after match
Advertisment
Advertisment