Advertisment

14 साल पहले पहनी थी बैगी ब्लू जर्सी... Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वाली इंस्टा पोस्ट लिख कर दिया भावुक

14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा '' ये शब्‍द हैं Virat Kohli के। उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है।

author-image
Suraj Kumar
'विराट' युग का अंत1

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। "14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा...मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।" ये बोल हैं विराट कोहली के। उन्‍होंंने इंस्‍टागाम पर पोस्‍ट कर टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। विराट कोहली ने 10 मई को बीसीसीआई को बताया कि मैं टेस्‍ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। बोर्ड ने विराट से अपने फैसले पर विचार करने पर कहा था। लेकिन विराट ने अपना फैसला नहीं बदला। (Virat Kohli Retire)

टेस्‍ट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया- विराट कोहली 

विराट ने इंस्‍टग्राम पर पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा '' टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफ़ेद जर्सी में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही निजी है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर जिन लोगों के साथ मैंने खेला, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा, उसके लिए कृतज्ञता से भरा दिल लेकर जा रहा हूं। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।'' 

#269, signing of

विराट ने टेस्‍ट क्रिकेट में लगाए 30 शतक 

36 साल के विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्‍टइंडीज कि खिलाफ डेब्‍यू किया था। विराट ने 123 टेस्ट में 46.85 औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए। विराट ने अपने करियर में सबसे ज्‍यादा 9 शतक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगाए। विराट ने अपने घर में 14 शतक ठोके। इसके अलावा विराट ने टेस्‍ट में 7 बार डबल हंड्रेड भी बनाए। साल 2020 में आईसीसी ने उन्‍हें दशक का बेस्‍ट क्रिकेटर चुना था। 

बीसीसीआई ने कहा- 'टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त' 

विराट ने छोड़ी बेजोड़ विरासत - आईसीसी

Advertisment

टेस्‍ट में रोहित और धोनी से बेहतर कप्‍तान विराट कोहली 

विराट कोहली ने अपनी कप्‍तानी में टेस्‍ट क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाया। वे रेड बॉल फॉर्मैट में रोहित और धोनी से बेहतर कप्‍तान रहे। विराट कोहली ने घर में सभी 11 सीरीज जीती थी, जबकि धोनी और रोहित की कप्‍तानी में हार भारत को घर में हार झेलनी पड़ी थी। रोहित की कप्तानी में तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप भी झेलना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने भारत की जमीन पर 11 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की। भारत ने सभी 11 सीरीज अपने नाम कीं।

विराट कोहली ने साल 2015 में पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्‍तानी की थी। अश्विन और जडेजा के सपोर्ट और कोहली की अटैकिंग फील्ड स्ट्रैटजी से भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज 3-0 से जीती। यहां से कोहली की कप्तानी में टीम ने घर सभी टेस्ट सीरीज जीतीं।

रोहित के बाद विराट ने भी कहा टेस्‍ट क्रिकेट से अलविदा   

Advertisment

7 मई को रोहित शर्मा ने भी रेड बॉल फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था। इसके ठीक 4 दिन बाद विराट कोहली ने भी अपने संन्‍यास का ऐलान कर दिया। बोर्ड ने उनको मनाने की कोशिश की,लेकिन वे नहीं माने। विराट और रोहित ने ऐसे मौके पर संन्‍यास लिया है, जब टीम इंडिया जून में इंग्‍लैंड दौरे पर जाने वाली है। हालांकि, अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है।  

टी 20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद संन्‍यास का किया ऐलान 

रोह‍ित की तरह कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलव‍िदा कह दिया था। ऐसे में ROKO (रोहित और कोहली) की जोड़ी क्रिकेट फैन्स को वनडे में खेलती हुई द‍िखेगी। वहीं दोनों वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए द‍िखे थे। ज‍िसे फ‍िलहाल भारत-पाक‍िस्तान के तनाव के कारण स्थग‍ित कर दिया गया है। 

बॉर्डर गावस्‍कर सीरीज में रहे थे असफल 

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में विराट को प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्‍होंने इस सीरीज में 3.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। BGT में कोहली ने 9 पारियों में एक नाबाद शतक सहित 190 रन बनाए। पिछले 5 साल में विराट के बल्‍ले से 37 टेस्‍ट मैचों में सिर्फ 5 शतक की निकले हैं।

एबी डिविलियर्स ने कोहली को कहा True legend 

Advertisment
virat kohli Virat Virat Kohli Retire
Advertisment
Advertisment