/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/haider-ali-arrested-2025-08-08-11-25-43.jpg)
नई दिल्ली,आईएएनएस। मुश्किल दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट में उस समय नया भूचाल आ गया जब पता चला कि 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी हैदर अली को ब्रिटेन की ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि बाद में उनका पासपोर्ट जब्त करके जमानत पर रिहा कर दिया गया। हैदर अली के खिलाफ ये कार्रवाई किस वजह से की गई है, इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उन पर बलात्कार का आरोप है।
मैनचेस्टर पुलिस ने की पूछताछ
पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली के खिलाफ ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने आपराधिक जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। हालांकि, अपराध की प्रकृति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' के अनुसार हैदर अली को इस समय हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) ने उनसे पूछताछ की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि उसे इस जांच की जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान शाहीन्स टीम का हिस्सा थे हैदर
हैदर अली हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद पाकिस्तान शाहीन्स टीम का हिस्सा थे। यह दौरा हाल ही में समाप्त हुआ है। बताया जा रहा है ये घटना उस समय की है जब पाकिस्तान की 'ए' टीम 'पाकिस्तान शाहीन' इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां उन्होंने 17 जुलाई से 6 अगस्त तक इंग्लैंड की 'ए' टीम से दो तीन दिवसीय मैच खेले, जो दोनों ड्रॉ रहे। जबकि तीन मैचों की एक दिवसीय शृंकला 2-1 से पाकिस्तान शाहीन ने अपने नाम कर ली थी।
अधिकारों की रक्षा के लिए उन्हें कानूनी सहायता
बोर्ड ने यह भी पुष्टि की है कि वह इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हैदर अली के अधिकारों की रक्षा के लिए उन्हें कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, "पीसीबी को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस की ओर से क्रिकेटर हैदर अली से जुड़ी आपराधिक जांच के बारे में जानकारी दी गई है। यह जांच पाकिस्तान शाहीन्स के हालिया इंग्लैंड दौरे पर हुई एक घटना से संबंधित है।"
हैदर अली दो वन खेल चुके हैं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "पीसीबी, यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं का पूरा सम्मान करता है। बोर्ड जांच को अपनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चलने देने के महत्व को समझता है। इसी के तहत पीसीबी ने हैदर अली को तत्काल प्रभाव के साथ अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है, जो जांच के निष्कर्ष आने तक लागू रहेगा। जैसे ही कानूनी कार्यवाही पूरी हो जाएगी और सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, पीसीबी जरूरत पड़ने पर अपनी आचार संहिता के तहत उपयुक्त कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।" 24 वर्षीय हैदर अली पाकिस्तान की ओर से दो वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 21 की औसत के साथ 42 रन अपने नाम किए। वहीं, 35 लिस्ट-ए मुकाबलों में हैदर अली ने 17.41 के साथ 505 रन बनाए। Haider Ali arrest | Pakistan cricket scandal | Pakistan cricket team | Pakistan cricket board | Pakistan cricket team news updates