/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/krishan-joe-root-fight-2025-08-02-10-52-18.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन रोमांचक रहा। पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बैज बॉल पर अंदाज में मैच की शुरुआत की। टीम तेजी से रन बना रही थी। वहीं, भारतीय गेंदबाज भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे। इस दौरान जो रूट और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बीच झड़प देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ कहा, जिसके बाद अंपायर ने दोनों प्लेयर्स को शांत कराया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि मैदान के बाहर जो रूट मेरे अच्छे दोस्त हैं।
Verbal spat between Prasidh krishna and joe root.#INDvsENGpic.twitter.com/YeigYKQlNA
— godfather hence/mission impossible era. (@leftarmbadger) August 1, 2025
जो रुट मेरे दोस्त हैं- कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद जो रूट से हुई बहस पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह बस एक छोटी-सी बात थी, खेल के दौरान प्रतिस्पर्धात्मक माहौल का हिस्सा। हल्की-फुल्की नोकझोंक थी... हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं।" यह घटना मैच के 22वे ओवर की है, जब जो रूट जैक क्रॉली के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए। हालांकि, जो रुट कुछ खास नहीं कर पाए। उनको 22 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
VIDEO | India pacer Prasidh Krishna on his heated exchange with England batter Joe Root said, "Yes, that was the plan, but I didn’t expect such a strong reaction to what I said to him. But I have a lot of respect for him; he’s a legend of the game. I think it’s great when two… pic.twitter.com/dg1dMk80rB
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2025
भारत 52 रनों से आगे
गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल पूरी तरह भारत के पक्ष में रहा। पहली पारी में 224 रन पर सिमटी टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 247 रन पर आउट कर मामूली बढ़त दी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy