Advertisment

प्रसिद्ध कृष्‍णा और जो रूट और के बीच मैदान पर हुई झड़प, जानिए मैच के बाद क्‍या बोले?

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने शानदार वापसी की। प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने 4-4 विकेट झटके। रूट और कृष्णा के बीच हल्की नोकझोंक हुई, जिसे कृष्णा ने सामान्य बताया।

author-image
Suraj Kumar
krishan joe root fight
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्‍लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम टेस्‍ट ओवल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन रोमांचक रहा। पहली पारी खेलने उतरी इंग्‍लैंड की टीम ने बैज बॉल पर अंदाज में मैच की शुरुआत की। टीम तेजी से रन बना रही थी। वहीं, भारतीय गेंदबाज भी उन्‍हें कड़ी टक्‍कर दे रहे थे। इस दौरान जो रूट और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा के बीच झड़प देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ कहा, जिसके बाद अंपायर ने दोनों प्‍लेयर्स को शांत कराया। मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में प्रसिद्ध कृष्‍णा ने कहा कि मैदान के बाहर जो रूट मेरे अच्‍छे दोस्‍त हैं। 

जो रुट मेरे दोस्‍त हैं- कृष्‍णा 

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद जो रूट से हुई बहस पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह बस एक छोटी-सी बात थी, खेल के दौरान प्रतिस्पर्धात्मक माहौल का हिस्सा। हल्की-फुल्की नोकझोंक थी... हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं।" यह घटना मैच के 22वे ओवर की है, जब जो रूट जैक क्रॉली के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए। हालांकि, जो रुट कुछ खास नहीं कर पाए। उनको 22 रन के स्‍कोर पर मोहम्‍मद सिराज ने आउट किया। 

Advertisment

भारत 52 रनों से आगे

गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल पूरी तरह भारत के पक्ष में रहा। पहली पारी में 224 रन पर सिमटी टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 247 रन पर आउट कर मामूली बढ़त दी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे।

 ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

Joe Root Tendulkar–Anderson Trophy ind vs eng
Advertisment
Advertisment