/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/ravi-shastri-2025-07-22-12-42-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वाशिंगटन सुंदर को भविष्य का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया है। उनका मानना है कि वासी के अंदर बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी बनने के सारे गुण मौजूद हैं। शास्त्री ने कहा कि घरेलू कंडीशन में वो गेंद के साथ बेहद खतरनाक साबित होते हैं और साथ ही वे नेचुरली गिफ्टेड बल्लेबाज हैं। 25 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में डेब्यू किया था, लकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कम ही मौके मिले हैं। 11 टेस्ट में वॉशिंगटन ने 545 रन बनाए और 30 विकेट लिए। शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यु में सुंदर की तारीफ में यह बात कही। रवि शास्त्री का मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट क्रिकेट में अधिक मौके दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि घरेलू टर्निंग पिचों पर सुंदर ने अपनी उपयोगिता साबित की है। शास्त्री ने कहा, "वह सिर्फ 25 साल का है और अब तक उसे ज्यादा टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। मेरी नजर में वह भारत में बेहद असरदार साबित हो सकता है, जहां गेंद काफी स्पिन होती है।"
सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया कमाल- शास्त्री
रवि शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके मिलने चाहिए। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 की घरेलू टेस्ट सीरीज में सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया था और चार पारियों में 16 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। शास्त्री ने कहा, "न्यूजीलैंड को भारत में सुंदर का सामना करने में परेशानी हुई। उसने सीनियर स्पिनर्स से बेहतर गेंदबाजी की और साथ ही बल्लेबाजी में भी योगदान दिया।" शास्त्री ने सुंदर को एक स्वाभाविक प्रतिभाशाली बल्लेबाज बताया और कहा कि वह नंबर-8 पर खेलते हैं, लेकिन जल्दी ही नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए। शास्त्री के अनुसार, घरेलू परिस्थितियों में सुंदर एक घातक ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।