Advertisment

Rinku Singh को टी-20 स्‍पेशलिस्‍ट कहलवाना नहीं पसंद, जानिए टेस्‍ट क्रिकेट को लेकर क्‍या बोले?

रिंकू सिंह ने IPL 2023 में 5 छक्कों से सुर्खियां बटोरीं और अब भारत के टी20 फिनिशर बन चुके हैं। लेकिन वे सिर्फ टी20 तक सीमित नहीं रहना चाहते, उनका सपना टेस्ट खेलना है।

author-image
Suraj Kumar
Rinku singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।रिंकू सिंह ने IPL 2023 में तब सबका ध्यान खींचा जब उन्होंने यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक जीत दिलाई थी। इसके बाद से ही रिंकू भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में बस गए और अब वे भारतीय टीम के एक टी20 स्पेशलिस्ट फिनिशर बन चुके हैं। लेकिन रिंकू सिर्फ टी20 तक सीमित नहीं रहना चाहते। उनका सपना है कि वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलें। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस लक्ष्य को खुलकर बताया।

टी-20 स्‍पेशलिस्‍ट का टैग नहीं पसंद 

रिंकू ने कहा, “लोग मुझे टी20 क्रिकेटर के तौर पर पहचानते हैं क्योंकि मैंने IPL और इंटरनेशनल टी20 में कुछ शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन मैं सिर्फ छक्के मारने वाला खिलाड़ी नहीं हूं। मुझे लाल गेंद से खेलना भी उतना ही पसंद है।” उन्होंने बताया कि रणजी ट्रॉफी में उनका औसत 55 से भी ज्यादा है, जो किसी भी बेहतरीन बल्लेबाज के लिए सम्मानजनक आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अगर मौका मिला तो देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

भारत के लिए 33 मैचों में बनाए 546 रन 

रिंकू अब तक भारत के लिए 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 546 रन बना चुके हैं। उनका औसत 42 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 160+ है, जो उनकी ताकत और भरोसे का परिचायक है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले हैं और उनमें से एक में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। इस बातचीत के दौरान रिंकू ने अपने आदर्श सुरेश रैना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रैना हमेशा उन्हें प्रेरित करते हैं और हर फॉर्मेट के लिए खुद को तैयार रखने की सलाह देते हैं। रैना भी मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे और भारत को कई मैच जिताए। रिंकू भी उन्हीं की राह पर चलकर हर फॉर्मेट में मैच विनर बनना चाहते हैं।

यूपी टी-20 लीग में बना चुके हैं 295 रन 

रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग में अब तक 9 मैचों में कुल 295 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 170.52 रहा है। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 19 छक्के लगाए हैं। इन रनों में एक शानदार शतक भी शामिल है-108 रन (48 गेंदों में) ,जो उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ जड़ा था। इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके शामिल थे।

Rinku singh 

Rinku singh
Advertisment
Advertisment