Advertisment

ऋषभ पंत IND vs ENG Test सीरीज से बाहर, इतने दिन रहेंगे मैदान से दूर

चोटिल ऋषभ पंत भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्‍हें मैनचेस्‍टर टेस्‍|ट के दौरान चोट लगी थी। डॉक्‍टर ने पंत को 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। उनका अंगूंठा फ्रेक्‍चर हो गया है।

author-image
Suraj Kumar
rishabh pant  (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारतीय विकेट कीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके अंगूठे में फ्रेक्‍चर आया है। डॉक्‍टर ने उन्‍हें 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेट कीपिंग करेंगे।  मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में पंत 37 रन के स्‍कोर पर क्रिस वोक्‍स की गेंद पर रिवर्स मारने के चक्‍कर में चोटिल हो गए। गेंद सीधे ऋषभ पंत के पैर पर जा लगी, जिससे वह दर्द से कराह उठे। फीजियो के मैदान पर पहुंचने के बाद पता चला कि उनके पैर में सूजन है और थोड़ी खून भी निकल आया है। चोट इतनी गंभीर थी कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें मिनी एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद पंत को हॉस्पिटल ले जाया गया।

दर्द से कराह उठे पंत 

भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर, पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे। फिजियो कमलेश जैन से उपचार लेते समय पंत अधिक दर्द में दिखे। वहीं, इस दौरान इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के प्रयास में अपना एक रिव्यू गंवा दिया। गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था। वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे। दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया। पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। पंत को पिछले टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में चोट लग गई है। उनकी इंजरी भारतीय टीम को इस टेस्ट में भारी पड़ सकती है।

Advertisment
Advertisment