Advertisment

BCCI में बड़ा बदलाव, रोजर बिन्‍नी का इस्‍तीफा, राजीव शुक्‍ला बने कार्यकारी अध्‍यक्ष

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह राजीव शुक्ला को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया है। वे सितंबर में होने वाले चुनाव तक जिम्मेदारी निभाएंगे

author-image
Suraj Kumar
bcci news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब राजीव शुक्ला को अस्थायी रूप से अध्यक्ष बनाया गया है। वे तब तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे जब तक सितंबर में BCCI के नए चुनाव नहीं हो जाते। राजीव शुक्ला पहले भी क्रिकेट प्रशासन में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं। साल 2015 में वह IPL के चेयरमैन बने थे और 2020 में BCCI के उपाध्यक्ष चुने गए थे। अब एक बार फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वह बोर्ड का कामकाज देखेंगे। हिदुस्‍तान टाइम्‍स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश बना इस्‍तीफे की वजह 

70 साल हो चुके रोजर बिन्नी ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के तहत पद छोड़ दिया, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई का कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष से अधिक आयु का नहीं हो सकता। बिन्नी ने अक्टूबर 2022 में अध्यक्ष पद संभाला था, उन्होंने उस समय सौरव गांगुली की जगह ली थी। वहीं एक अन्‍य न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजीव शुक्ला को पहले तीन महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाएगा। वह इस समय 65 वर्ष के हैं और सितंबर 2025 में जब बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होगी, तब तक उनकी उम्र 66 वर्ष हो जाएगी। ऐसे में वे स्थायी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के योग्य हो जाएंगे।

पीटीआई ने रिपोर्ट की किया था दावा

इससे पहले पीटीआई की एक रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया था कि रोजर बिन्नी अगले बोर्ड मीटिंग तक अपने पद पर बने रह सकते हैं, क्योंकि हाल ही में संसद में पारित हुआ राष्ट्रीय खेल विधेयक (National Sports Bill) राष्ट्रीय खेल महासंघों के पदाधिकारियों की अधिकतम आयु सीमा 75 वर्ष तक बढ़ा देता है। हालांकि, BCCI के मामले में यह नियम अभी लागू नहीं होता, क्योंकि इसके मौजूदा संविधान के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा अब भी 70 वर्ष ही है। इसी आधार पर रोजर बिन्नी को पद छोड़ना पड़ा।

 Cricket news | cricket news India

BCCI Cricket news cricket news India
Advertisment
Advertisment