/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/gill-2025-07-06-11-48-26.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला पूरी तरह से चमका। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेली। इन दो धाकड़ पारियों के बाद, शुभमन गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस दौरान उन्होंने दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहला, एक टेस्ट मैच में बतौर नॉन-ओपनर यानी गैर सलामी बल्लेबाज, नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का और दूसरा, एक टेस्ट मैच में गैर-ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का।
बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल अब गैर सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के नए मालिक हैं। इस मामले में गिल ने 269 और 161 रनों की पारियों के साथ कुल 430 रन बनाए, जो कि अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 424 रन बनाए थे। वहीं, ग्राहम गूच का नाम टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर वाले रिकॉर्ड में सबसे ऊपर है, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ बतौर ओपनर 456 रन बनाए थे। लेकिन गिल ने गैर-ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है।
गैर-ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन (एक टेस्ट मैच में)
430 - शुभमन गिल (भारत बनाम इंग्लैंड, 2025)
424 - कुमार संगकारा (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2014)
400 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 2004)
अब बात करें नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की, तो इस मामले में भी गिल ने 51 साल बाद ग्रेग चैपल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चैपल ने 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 380 रन बनाए थे, लेकिन गिल ने 50 रन ज्यादा बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
नंबर-4 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन (एक टेस्ट मैच में)
430 - शुभमन गिल (भारत बनाम इंग्लैंड, 2025)
380 - ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 1974)
374 - महेला जयवर्धने (श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड, 2006)
इसके अलावा गिल एक ही मैच में दोहरा शतक और एक शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर के नाम था। इन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के साथ, शुभमन गिल ने साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट में एक महान बल्लेबाज बनने के रास्ते पर हैं।
ind vs eng | Shubman Gill